बाइक व साइकिल में टक्कर एक की मौत, दूसरा रेफर

दो लोगों के विरुद्ध विद्युत चोरी की प्राथमिकी दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 9:14 PM

बाराहाट. थाना क्षेत्र के खड़हारा रेलवे ओवरब्रिज के समीप बाइक व साइकिल के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिसमें साइकिल सवार धौरैया खैरा गांव निवासी 35 वर्षीय दीपक चौधरी का इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. जबकि बाइक सवार बौंसी तेतरिया गांव निवासी जयकांत यादव गंभीर रुप से जख्मी हो गये है. स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ढाकामोड़ की तरफ से एक साइकिल सवार रजौन की ओर जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल में धक्का मार दिया. जिसके बाद साइकिल सवार अनियंत्रित होकर ओवर ब्रिज पर जा गिरा. जबकि घटना में बाइक चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसे स्थानीय लोगों के मदद से दोनों जख्मी को आनन-फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट पहुंचाया गया. जहां मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया. बांका ले जाने के दौरान ही साइकिल सवार दीपक चौधरी की मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार जयकांत यादव को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया है. उधर घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस पदाधिकारी को मिलते ही एसआई राजू ठाकुर मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर रही है. साथ ही घटना में शामिल दोनों के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version