दो लोगों के विरुद्ध विद्युत चोरी की प्राथमिकी दर्ज

दो लोगों के विरुद्ध विद्युत चोरी की प्राथमिकी दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 9:12 PM

बेलहर. थाना क्षेत्र के बनिया टोला गांव में विद्युत विभाग ने छापामारी कर विद्युत चोरी के आरोप दो लोगों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बेलहर के कनिय अभियंता नितिन कुमार ने थाना में लिखित आवेदन कहा है कि विद्युत चोरी को लेकर क्षेत्र के बनिया टोला गांव निवासी खिरो तांती पिता कार्तिक तांती के विरुद्ध 22764 रुपया एवं अमित कुमार गुप्ता पिता विष्णु देव के विरुद्ध 36872 रुपया का आर्थिक जुर्माना लगाया गया. दोनों के द्वारा अपने घर में विद्युत मीटर से पहले बाईपास कर विद्युत की चोरी किया जा रहा था. सभी के विरुद्ध विद्युत धारा अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version