शराब के नशे में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बांका के प्राचार्य गिरफ्तार

शराब के नशे में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बांका के प्राचार्य गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 9:32 PM

बांका/रजौन. रजौन प्रखंड के कोतवाली गांव स्थित पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य इंजीनियर राजेश कुमार को पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. पॉलिटेक्निक काॅलेज के प्राचार्य पर पहले भी शराब पीकर महाविद्यालय में रहने की बात सामने आती रही थी. रविवार को यह बात सच निकली और विद्या के मंदिर में प्राचार्य शराब के नशे में धुत पाये गये. जानकारी के अनुसार प्राचार्य रविवार को शराब के नशे में धुत्त होकर अपने कमरे से बाहर निकल कर हंगामा करने लगे और काॅलेज के छात्रों पर अपनी रौब झाड़ने लगे. इस दौरान उनके पांव लड़खड़ा रहे थे और मुंह से अपशब्द निकल रहे थे. जिसका विरोध वहां मौजूद छात्र-छात्राओं ने किया. बाबजूद प्राचार्य शराब के नशे में जो मन आया बोलते रहे. इसी बीच किसी ने पुलिस के डायल 112 पर काॅल कर दिया. सूचना मिलने पर नवादा बाजार पुलिस ने काॅलेज पहुंचकर नशे में धुत्त प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार जब पुलिस वहां पहुंची, तब भी प्राचार्य हंगामा कर रहे थे. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हो जाने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया. थानाध्यक्ष पंकज किशोर ने बताया है कि सूचना मिलने पर महाविद्यालय के प्राचार्य भोजपुर जिला के बड़हरा थाना अंतर्गत कोलरामपुर गांव निवासी राजेश कुमार को शराब पीकर संस्थान में हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version