19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीगी पलकों से बंदियों ने दी जेल अधीक्षक सुजीत कुमार राय को विदाई

भीगी पलकों से बंदियों ने दी जेल अधीक्षक सुजीत कुमार राय को विदाई

जेल अधीक्षक सुजीत कुमार राय का सासाराम मंडल कारा स्थानांतरण के बाद जेल से दी गयी विदाई

विदाई समारोह के दौरान जेल अधीक्षक को फूल बरसा कर और आंसुओं के साथ दी गयी विदाई

बांका. आंख से दूर सही दिल से कहां जायेगा, जाने वाले तू हमें याद बहुत आयेगा. उबैदुल्लाह अलीम की यह पंक्ति मंडल कारा बांका में उस समय जीवंत हो उठी जब स्थानांतरण के बाद जेल अधीक्षक सुजीत कुमार राय बंदियों से विदा ले रहे थे. रविवार को जैसे ही जेल के अंदर बंदियों से मिलने पहुंचे पूरा बंदी उनसे मिलने और आशीर्वाद लेने के लिए आतुर दिखा. बंदियों ने उनके ऊपर फूल बरसाये और भीगी आंखों से विदाई दी. बंदियों की करुण क्रंदन देख जेल अधीक्षक भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं पा सके और उनकी आंखें भी डबडबा गयी. इतना ही नहीं वह बंदियों से गले मिल रोने लगे. इसी के साथ यह दृश्य बांका कारा के लिए अविस्मरणीय पल के रुप में कैद हो गया. बहरहाल, मंडल कारा परिसर में आयोजित विदाई समारोह में जेल अधीक्षक को फूल माला पहनाकर, अंग वस्त्र व बुके देकर विदाई दी गयी. मौके पर जेल अधीक्षक ने कहा कि उन्होंने बंदियों को हमेशा परिवार माना है. वह जहां भी रहेंगे उनकी कुशलता और उज्जवल भविष्य की कामना करेंगे. बंदियों से कहा कि अबतक जो भी उन्होंने सिखाया है, उसे भूलना नहीं है. हमेशा सकारात्मक भाव व नेक कार्य के साथ रहना है. चाहे जितनी भी देर लगे आप विजयी होकर निकलेंगे. उन्होंने यहां से छूटने के बाद बंदियों को समाज की मुख्यधारा से जुड़ने की भी अपील की. साथ ही आने वाले नये जेल अधीक्षक को भी इसी तरह प्यार और साथ देने की अपील की. इस मौके पर संत जोसेफ के प्राचार्य फादर ब्रेवेंथ, प्रभारी कारा उपाधीक्षक राम नंदन पंडित, विकास कुमार, मृत्युंज कुमार, राम प्रवेश यादव, मंटू कुमार, राहुल डोकानियां, उपेंद्र यादव, दीपक मित्रा, मुन्ना क्रिस्टोफर बासकी, गुड्डू गिरी, अरविंद कुमार, शशिकांत कुमार, शिशुपाल, संतोष कुमार, निशांत मिश्रा सहित अन्य कारा कर्मी प्रमुख रुप से मौजूद थे. ज्ञात हो कि सुजीत कुमार राय का बांका से मंडल कारा सासाराम तबादला हो गया है. जबकि, यहां के नये जेल अधीक्षक के रुप में उपकारा शेरघाटी के अधीक्षक आशीष रंजन योगदान देंगे. मंडल कारा की तस्वीर बदलने के लिए किये जायेंगे याद

जेल अधीक्षक सुजीत कुमार राय ने यहां फरवरी 2021 में अपना योगदान दिया था. उन्होंने आते ही मंडल कारा को व्यवस्थित और अनुशासित बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया था. खासकर बंदियों को शिक्षा और कौशल क्षेत्र से जोड़ा गया. उनके लिए कौशल प्रशिक्षण के कई कार्यक्रम आयोजित कराये गये. शिक्षा के लिए स्मार्ट क्लास और साक्षरता की कक्षाएं आयोजित करायी गयी. डिग्री व व्यवसायिक कोर्स के साथ संगीत शिक्षा के प्रति बंदियों को प्रेरित किया. रसोई घर को भी आधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस कराया गया. स्मार्ट सैलून, आधुनिक स्नानागार के साथ इन्होंने उम्मीद रेडियो स्टेशन की स्थापना की. जेल के अंदर हरियाली के लिए कई बगीचे लगाये. इसके अलावा बंदियों को खेल, योग आदि से जुड़ी गतिविधयों को दैनिक जीवन उतारने के लिए प्रोत्साहित किया. वे मंडल कारा की तस्वीर बदलने के लिए हमेशा याद किये जायेंगे. बंदियों से उनका जुड़ाव काफी निकटतम रहा था. कई बंदी उनकी बातों से प्रेरेित होकर अपराध की दुनिया से बाहर आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें