मंडल कारा में बंदी सीख रहे डेयरी और वर्मी कंपोस्ट का हुनर

स्वरोजगार के रुप में डेयरी व वर्मी कंपोस्ट को अपना सकते हैं

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 7:12 PM

– यूकोआरेटी के तत्वावधान में 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान 35 बंदियों को किया जा रहा प्रशिक्षित बांकाः यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (यूको आरसेटी) के तत्वावधान में 10 दिवसीय वर्मी कंपोस्ट व डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण कार्यशाला का आयेाजन मंडल कारा बांका में किया जा रहा है. यह प्रशिक्षण 20 सितंबर से प्रारंभ है और 29 सितंबर को समाप्त कर दिया जायेगा. प्रशिक्षण में कुल 35 बंदी के एक बैच को सम्मिलित किया गया है. प्रशिक्षक रंजन कुमार व मिथुन कुमार बंदियों को डेयरी और वर्मी कंपोस्ट तैयार करने के हुनर सीखा रहे हैं. प्रशिक्षण समापन के साथ ही बंदियों को इसका प्रमाण-पत्र दिया जायेगा. जेल अधीक्षक आशीष रंजन ने बंदियों को कहा कि यह प्रशिक्षण आपके जीवन में अहम भूमिका निभायेगा. बंदी जब यहां से छूटकर बाहर जायेंगे तो वह स्वरोजगार के रुप में डेयरी व वर्मी कंपोस्ट को अपना सकते हैं. इसीलिए सभी पूरे मन से यह प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. निदेशक देवाशीष चंद्र नंदी ने कहा कि बंदियों को प्रशिक्षण के बाद रोजगार अपनाने में काफी सहुलियत महसूस होगी. कहा कि समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षण आयोजित कर सभी बंदियों को प्रशिक्षित करने की कोशिश होगी. वहीं मंगलवार प्रशिक्षणार्थी बंदी के बीच माइक्रो लैब गेम की प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिमसें अंकुर कुमार केसरी विजेता हुए. इस मौके पर उपाधीक्षक भोला प्रसाद शर्मा, सहायक अधीक्षक रामनंदन पंडित, प्रोग्रामर निगम कुमार सहित अन्य कारा कर्मी प्रमुख रुप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version