देवी-देवताओं की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी शोभा यात्रा
प्रखंड क्षेत्र के गुलनीकुशहा पंचायत के अंतर्गत घाटीनाथ महादेव मंदिर पहड़ी परिसर में चार देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी.
शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के गुलनीकुशहा पंचायत के अंतर्गत घाटीनाथ महादेव मंदिर पहड़ी परिसर में चार देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में 151 कुंवारी कन्या और महिलाओं ने भाग लिया. गाजे बाजे के साथ निकली यह शोभा यात्रा खौजड़ीडीह गांव के शिवालय के चंंद्रकुप से जल भरकर दर्जनों गांव का भ्रमण कर घाटीनाथ महादेव मंदिर पहुंचे. जहां पंडित लालमोहन झा, मणिकांत झा सहित अन्य पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश को पंडितों द्वारा स्थापित कराया गया. बताया गया कि मंदिर परिसर में बजरंगबली, वैष्णो देवी, कार्तिक भगवान व नंदी के प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को भव्य रूप से कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इस दौरान विभिन्न देवी-देवताओं के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा. जगह-जगह कलश शोभा यात्रा को फूल और पानी बरसा कर लोगों ने स्वागत किया. बताया जा रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद फिर रविवार से अखंड रामधुन का आयोजन किया जायेगा. ग्रामीण शिव किंकर प्रसाद सिंह, अशोक कुमार सिंह, विकेश कुमार सिंह सहित समस्त ग्रामीण के सहयोग से इस आयोजन को कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है