– अमरपुर पुलिस टीम ने पवई से चोर को किया गया गिरफ्तार -अमरपुर से मोटरसाइकिल चोरी के अनुसंघान के दौरान हुई चोर की गिरफ्तार -एसडीपीओ ने दी घटना की विस्तृत जानकारी प्रतिनिधि, बांका: अमरपुर का पेशेवर बाइक चोर नितीश कुमार की गिरफ्तारी कर ली गयी है. इस संबंध में एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी विस्तृत जानकारी दी. बताया गया कि विगत पांच अगस्त को अमरपुर बाजार से एक पल्सर बाइक की चोरी कर ली गय थी. चोर ने डिक्की में रखा मोबाईल भी चोरी कर ली थी. इस संबंध में पीड़ित दीपक कुमार ने अमरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. घटना के सूचना के बाद अविलंब इसकी जांच शुरु की गयी. अनुसंधान के क्रम में आरोपित नितीश कुमार को चोरी हुई मोटरसाईकिल व मोबाईल के साथ पवई चैक से गिरफ्तार कर लिया गया. उसी के निशानेदही पर चोरी की ही दो और मोटरसाइकिल आरोपित के घर से जब्त किया गया. नितीश कुमार मूल रुप से पवईडीह का ही रहने वाला है. उसके पिता का नाम प्रकाश मंडल है. अन्य दो बरामद मोटरसाइकिल में हीरो स्पेलेंडर, हीरो पैसेन शामिल है. इसकी चोरी की भी प्राथमिकी अलग-अलग तिथियों में दर्ज की गयी थी. घर से बाइक की चाभी और एक नंबर प्लेट भी बरामद किया गया. बताया जा रहा है नितीश पेशेवर बाइक चोर है. बाइक चोर की गिरफ्तारी में अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, एसआई सविक्की कुमार, सतीश कुमार सिंह, राहुल कुमार, सिपहाी करण कुमार, पप्पू हेम्ब्रम, सुभाष मरांडी व अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है