स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए चलाया गया कार्यक्रम
स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पिरामल फाउंडेशन के साथ-साथ रेफरल अस्पताल की टीम ने कार्यक्रम का आयोजन किया.
बौंसी. प्रखंड क्षेत्र के मनियारपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पिरामल फाउंडेशन के साथ-साथ रेफरल अस्पताल की टीम के द्वारा बुधवार को संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन पिरामल फाउंडेशन की गांधी फेलो हर्षिता त्रिपाठी के नेतृत्व में आयोजित की गयी. मुख्य रूप से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.प्रतियोगिता में 20 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सादिया खातून, द्वितीय स्थान अनु कुमारी एवं तृतीय स्थान रानी कुमारी ने प्राप्त किया. जबकि निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आयुष कुमार यादव, द्वितीय स्थान पिंटू कुमार एवं तृतीय स्थान सत्यम कुमार ने हासिल किया. सभी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों का उत्सवर्धन करने के लिये पुरस्कृत करने का कार्य किया गया. इस मौके पर पीरामल फाउंडेशन की सीनियर प्रोग्राम लीडर पूनम टिग्गा, रविंद्र बागुल, गांधी फेलो चतुर खरे और विद्यालय के शिक्षक सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है