आग लगने से एक लाख की संपत्ति के साथ नकद रुपये भी जले

आग लगने से एक लाख की संपत्ति के साथ नकद रुपये भी जले

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 11:33 PM

बौंसी. प्रखंड क्षेत्र के कुड़रो गांव में खाना बनाने के दौरान आग लगने से 15000 नगद रुपये जलने के साथ एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर बर्बाद हो गयी. जानकारी के अनुसार गांव निवासी पीड़ित संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि सुबह में उसकी पत्नी श्वेता मिश्रा चूल्हे में खाना बना रही थी. खाना बनाने के दौरान अचानक फुस के घर में आग लग गयी. घटना में घर में रखा चावल, गेहूं, आटा, बर्तन, कपड़ा, बिछावन, लकड़ी की चौकी के अलावा नकद 15000 जलकर बर्बाद हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद बाराहाट प्रखंड के दमकल कर्मी मोहम्मद महताब आलम और पंकज कुमार गांव पहुंचे. जहां ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. हालांकि इस बीच पीड़ित का पूरा घर जलकर राख में तब्दील हो गया. घटना के बाद पीड़ित अपनी पत्नी के साथ-साथ पुत्र तेजस, पुत्री साक्षी व भवानी के साथ खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है. ग्रामीणों के द्वारा पीड़ित परिवार को मदद की जा रही है. मालूम हो कि बौंसी अंचल में इस वक्त दमकल नहीं रहने की वजह से दमकल कर्मी समय पर नहीं पहुंच पाये. प्रखंड कार्यालय परिसर में आग से निपटने के लिए एक दम कल गाड़ी हमेशा खड़ी रहती थी. बताया जाता है कि उक्त दमकल को कटोरिया प्रखंड भेज दिया गया है. वहां के दमकल को एक दुर्घटना में ग्रामीणों ने जला दिया गया था. इन दिनों भीषण गर्मी और पछुआ हवा में लगातार प्रखंड क्षेत्र में आग लगने की घटना हो रही है. ऐसे में अगर जल्द यहां दमकल की व्यवस्था नहीं की गयी तो आने वाले समय में आग लगने की घटना पर परेशानी बढ़ जायेगी.

Next Article

Exit mobile version