शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के कसबा गांव में बुधवार को अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संगठन एक्वा के द्वारा स्थापना दिवस पूर्व जिला परिषद रीता देवी के नेतृत्व में मनायी गयी. जिसमें बिहार की बेटी जो उत्तर प्रदेश बनारस पढ़ने गयी थी, उनके साथ दुष्कर्म कर पुलिस अभिरक्षक में उनका अंतिम संस्कार कर देना की घटना को योगी सरकार का नाकामयाबी बताते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया. दर्जनों महिलाओं ने हाथों में बैनर लिये जमकर नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन कर रही पूर्व जिला परिषद सदस्या ने कहा कि जब तक स्नेहा को इंसाफ नहीं मिल जाता तब तक संघर्ष जारी रहेगा. विरोध प्रदर्शन कर रही पिंकी देवी, नंदिनी देवी, कोमल देवी, आरती देवी आदि ने बतायी कि यह योगी सरकार की विफलता का परिणाम है. ऐसे में जब तक दोषियों पर सख्त कार्रवाई सरकार नहीं करती है, तब तक उन लोगों का आंदोलन जारी रहेगा. घटना को लेकर महिलाओं ने योगी सरकार के विरुद्ध जमकर भड़ास निकाली. वही भाकपा माले नेता रणवीर कुशवाहा ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस मामले को विधानसभा में प्रश्नकॉल के दौरान उठवाया जायेगा. वहीं आने वाले 2 मार्च को गांधी पटना में होने वाले बदलो बिहार कार्यक्रम में महिलाओं ने काफी संख्या में जाने का घोषणा भी की. कार्यक्रम में उपस्थित कोमल देवी, नंदिनी देवी, लक्ष्मी देवी, पिंकी देवी, आरती देवी सहित दर्जनों महिलाएं शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है