पीआरएस ने पंचायत समिति पति पर लगाया मारपीट का आरोप
पीआरएस ने पंचायत समिति पति पर लगाया मारपीट का आरोप
बौंसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय में मंगलवार को पीआरएस और किसान सलाहकार के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इसको लेकर कैरी पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक शीतल कुमार दास द्वारा बौंसी थाना में आवेदन देकर पंचायत समिति अष्टमी देवी के पति किसान सलाहकार उमेश दास पर मारपीट के साथ-साथ छिनतई करने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा दोपहर 3 बजे मनरेगा कार्यालय से पंचायत जाने के लिए निकले थे तभी पंचायत समिति सदस्य के पति द्वारा गाली-गलौज किया गया. जिसका विरोध करने पर मारपीट की गयी. साथ ही पंचायत आने पर देख लेने की धमकी दी. इस मामले में जब किसान सलाहकार व पंचायत समिति के पति से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि उनके ऊपर लगाया गया आरोप सरासर गलत है. पीआरएस द्वारा पंचायत समिति की योजनाओं के कार्य में लेट लतीफी भी की जा रही है. इसी की शिकायत करने पर पीआरएस के द्वारा गाली-गलौज किया गया. साथ ही उसी के द्वारा कार्यालय से लोहे का रॉड निकाला गया था. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है