शंभुगंज. आइटी भवन शंभुगंज परिसर में बुधवार को जनवितरण दुकानदारों की बैठक एमओ भुपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में उपस्थित सभी जनवितरण दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि छुटे हुए राशनकार्ड धारक एवं राशनकार्ड में जिन लाभुकों का नाम हैं, जल्द से जल्द 30 सितंबर तक सभी लाभुकों का केवाईसी निश्चित रूप से करवा लें. उन्होंने सभी जनवितरण दुकानदारों को नियमित रूप से समय पर अपनी-अपनी दुकान खोलने, लाभुकों को सही वज़न से खाद्यान्न देने, एसएफसी गोदाम से नाम तौल कर खाद्यान्न लेने, खाद्यान्न वितरण पंजी सहित सभी पंजियों का संधारण करने सहित अन्य कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. एमओ ने सभी जनवितरण दुकानदारों को कहा कि यदि लाभुक किसी दुकानदार की शिकायत करता है तो जांच कर तुरंत कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर कार्यालय कर्मी मंयक कुमार मंगलम, जनवितरण दुकानदार अनुज कुमार सिंह, मृत्युंजय सिंह, पप्पू सिंह, रिंकेश कुमार, सुरेंद्र पंजियारा, मनोज कुमार, मीणा कुमारी, सुधांशु कुमार, दिनेश प्रसाद सिंह, गुंजन कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, रामजीवन सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है