पंसस की बैठक में अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग
प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में शुक्रवार को प्रमुख रूबी कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित हुई.
पदाधिकारी की अनुपस्थिति से जनप्रतिनिधि नाराज बांका/रजौन. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में शुक्रवार को प्रमुख रूबी कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित हुई. आयोजित बैठक में आवास, मनरेगा, पीएचईडी, स्वास्थ्य, बाल विकास, आपूर्ति, शिक्षा विभाग, विद्युत सहित अन्य सभी विभागों के कार्यों पर समीक्षात्मक चर्चा की गयी. इस दौरान मुखिया संघ अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बैठक में कई विभागों के अनुपस्थित पदाधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने साथ ही आगामी बैठक में उपस्थिति दर्ज कराने की बात कही. उन्होंने मझगांय-डरपा पंचायत के वार्ड नंबर 7 महेशपुर गांव के महादलित टोले में नया आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की भी मांग रखी है. वहीं मुखिया संघ सचिव प्रवीण कुमार सिंह ने आंगनबाड़ी केंद्र संचालन एवं टीएचआर वितरण आदि में अनियमितता बरतने की बात जोरदार तरीके से रखी. उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का इस तरह बंदर बांट किया जाना कहां तक उचित है. वहीं बैठक में उपस्थित अन्य सदस्यों ने भी अपनी बात जोरदार तरीके से रखी. बैठक के क्रम में मुख्य रूप से सीओ कुमारी सुषमा, बीपीआरओ दीपशिखा, सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. ब्रजेश कुमार, हेल्थ मैनेजर अल्पना, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डा. विश्वजीत, मनरेगा पीओ अमित कुमार, सीडीपीओ फिरदौस शेख, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार निराला, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी पंकज कुमार, प्रखंड जीविका बीपीएम मुकेश कुमार सिंह, प्रखंड श्रम परिवर्तन पदाधिकारी अनिता कुमारी, उप प्रमुख गुड्डू राजा, मुखिया भैरो सिंह कुशवाहा, पंचायत समिति सदस्य निलेश कुमार यादव, उदय कुमार पासवान, अनिल कुमार मंडल, महेश यादव, दिलीप दास, मेघु पासवान, ऋतु पराग, सरस्वती देवी, अनीता राव, मो. सिराज अली सहित कई सदस्य गण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है