बचे दो दिन में लक्ष्य का शतप्रतिशत क्रय करें धान : डीएम

बचे दो दिन में लक्ष्य का शतप्रतिशत क्रय करें धान : डीएम

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 7:38 PM

बांका. डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को धान खरीद की समीक्षा बैठक हुई. कहा कि 15 फरवरी तक धान खरीद की अंतिम समय-सीमा निर्धारित है. इसीलिए शेष बचने दो दिन में नियमानुसार सभी किसान से धान एमएसपी पर खरीद करना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, एसएफसी के जिला प्रबंधक, काॅपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक सहित सभी बीसीओ मौजूद थे. कहा कि प्रति दिन प्रत्येक प्रखंड में अपनी क्षमता के अनुसार धान खरीद करना है ताकि लक्ष्य की प्राप्ति हो सके. एसएफसी डीएम को निर्देश दिया गया कि सभी पैक्स का सीएमआर नियमानुसार तेजी से प्राप्त करें ताकि पैक्स को चक्रीय पूंजी की प्राप्ति होती रहे और पैक्स गोदाम से निर्बाध रूप से धान मिल जा सके. जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन सभी पैक्स का लगातार समीक्षा करें और जहां खरीद नहीं हो रही है वहां जाकर किसान को प्रेरित करें. ज्ञात हो कि धान अच्छी गति पकड़ी हुई है. 13 फरवरी तक 144548 एमटी धान की खरीद हो चुकी है. लक्ष्य से महज 21000 एमटी ही दूर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version