14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काजी कैरी शरीफ का सालाना उर्स हुआ आरंभ,देश के विभिन्न प्रांतो से आये मौलाना

काजी कैरी शरीफ का सालाना उर्स हुआ आरंभ,देश के विभिन्न प्रांतो से आये मौलाना

बौंसी. मुस्लिम समुदाय के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल काजी कैरी शरीफ का तीन दिवसीय सालाना उर्फ रविवार से आरंभ हो गया. मालूम हो कि देश के विभिन्न प्रांतों से यहां पर जायरीनों का आना आरंभ हो गया है. गांव के हर घर मेहमान से भरे हुए हैं. कैरी शरीफ आयोजन समिति द्वारा ऐसे लोगों की सुविधाओं के लिए मुकम्मल तैयारी की गयी है. कैरी शरीफ स्थित मजार को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. आज अब्दुस सलाम शाह बाबा के मजार शरीफ पर उर्स का आयोजन होगा. मौके पर चादरपोशी के बाद फतिया खानी का काम किया जायेगा. मजार शरीफ पर आये लोगों के बीच सिरनी भी बांटा जायेगा. दूसरी और आयोजन समिति के द्वारा पूरे गांव व कैरी शरीफ में रंगीन पताका लगाया गया है.आज यहां पर सैयद अब्दुल कादिर अलविथवी रहमतुल्ला अलेयह की चादरपोशी होगी. उर्स मुबारक के बाद चादरपोशी और रात में कुरान खानी के बाद कुल हिंद नातिया मुशायरा का कार्यक्रम किया जायेगा. जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आये मौलाना तकरीर पेश करेंगे. सालाना उर्स के तीसरे दिन पीर मजार शरीफ में सलाम फतिया होगी. इसके बाद चादरपोशी की जायेगी. साथ ही नातिया मुशायरा का भी कार्यक्रम किया जायेगा. आयोजन को सफल बनाने में पूर्व मुखिया शकील ,मोहम्मद खलील, गब्बर, शाहबाज, मुस्तकीम, टापू पंचायत समिति सदस्य फखरुद्दीन सहित अन्य सक्रिय हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें