जिले के विभिन्न सेंटरों में 304 लोगों को किया क्वारेंटिन

बांका : कोरोना संक्रमण को लेकर जिले के सभी 185 पंचायतों में क्वारेटिंन सेंटर बनाया गया है. जहां बाहर से आये व्यक्तियों को 14 दिनों के लिए क्वारेंटिन किया जा रहा है. क्वारेंटिन की अवधि पूरा होने के बाद चिकित्सक के जाचोपरांत घर जाने की अनुमति दी जाती है. जिला प्रबंधन शाखा होम क्वारेंटिन सेल […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2020 4:09 AM

बांका : कोरोना संक्रमण को लेकर जिले के सभी 185 पंचायतों में क्वारेटिंन सेंटर बनाया गया है. जहां बाहर से आये व्यक्तियों को 14 दिनों के लिए क्वारेंटिन किया जा रहा है. क्वारेंटिन की अवधि पूरा होने के बाद चिकित्सक के जाचोपरांत घर जाने की अनुमति दी जाती है. जिला प्रबंधन शाखा होम क्वारेंटिन सेल से मिली जानकारी के अनुसार जिले के 11 प्रखंडों के विभिन्न क्वारेंटिन सेंटरों में कुल 317 लोग रह रहे है. इनमें से 51 नये लोग शनिवार को भर्ती हुये है. वहीं क्वारेंटिन में रह रहे बौंसी के 7, बाराहाट के एक व बांका के 5 लोगों के द्वारा क्वारेंटिन सेंटर में 14 दिन पूरा कर लिया है. जिसकी स्वास्थ्य जांच के बाद चिकित्सक के सलाह पर उक्त सभी को घर जाने की अनुमति दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version