18 को राहुल गांधी का पटना दौरा, पहुंचेंगे कार्यकर्ता

राहुल गांधी के पटना आगमन को लेकर पार्टी के जिलाध्यक्ष कंचना कुमारी सिंह ने बुधवार को एक पार्टी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 8:57 PM
an image

बांका. आगामी 18 जनवरी को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के पटना आगमन को लेकर पार्टी के जिलाध्यक्ष कंचना कुमारी सिंह ने बुधवार को एक पार्टी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित की. उन्होंने कहा कि उक्त तिथि को पूर्व अध्यक्ष पटना के सदाकत आश्रम पहुंच रहे हैं. सदाकत आश्रम में उनके द्वारा राजीव गांधी सभागार एवं इंदिरा भवन का उदघाटन किया जायेगा. जिसके बाद आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष समेत कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. उनका संबोधन पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए संजीवनी का काम करेगी. उन्होंने आगे कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्व अध्यक्ष का यह बिहार दौरा काफी अहम है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने गत मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिले के अध्यक्षों व पार्टी कार्यकर्ताओं को पूर्व अध्यक्ष के जोरदार स्वागत के लिए पटना आने की अपील की है. जिलाध्यक्ष ने जिले के सभी पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से उक्त तिथि को पटना पहुंचने की अपील की है. इस मौके पर पार्टी के वरीय नेता महेश्वरी यादव सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version