23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के आभूषण खरीदने के आरोप में श्याम ज्वेलर्स में हुई छापेमारी

चोरी के आभूषण खरीदने के आरोप में श्याम ज्वेलर्स में हुई छापेमारी

बौंसी.बौंसी बाजार के सुप्रसिद्ध श्याम ज्वेलर्स की दुकान पर बंगाल के दमदम थाना की पुलिस के द्वारा बौंसी पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गयी. बताया गया की चोरी के आभूषण खरीदने को लेकर यह छापेमारी की गयी थी. मालूम हो कि बंगाल के दमदम थाना क्षेत्र निवासी राजीव गग्गर के घर से स्वर्ण आभूषण की चोरी कुछ दिन हुई थी. चोरी की वारदात को अंजाम देने का काम बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र निवासी मंटू कुमार द्वारा की गयी थी. बताया गया कि उक्त युवक राजीव गग्गर के घर में नौकर का काम करता था. मालिक के द्वारा नौकर को काम से निकाल दिए जाने पर उसने घटना को अंजाम दिया था. बंगाल पुलिस के द्वारा नौकर से पूछताछ करने पर युवक ने बौंसी के श्याम ज्वेलर्स के यहां स्वर्ण आभूषण 46000 रुपया में बेचने की बात बतायी थी. नौकर के निशानदेही पर पुलिस के द्वारा ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंचकर शुक्रवार को आवश्यक पूछताछ की गयी और सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. हालांकि पुलिस को यहां से अहम सुराग नहीं मिल पाये हैं. पूछताछ के दौरान दुकानदार रूपेश पोद्दार को बौंसी थाना में ले जाकर करीब आधे घंटे तक पूछताछ की गयी. उसके बाद दुबारा ज्वेलर्स की दुकान पर आकर सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की गयी. बंगाल पुलिस के पुअनि उत्पल तलबदार ने बताया कि आवश्यक पूछताछ के बाद युवक को छोड़ दिया गया है. भारी संख्या में पुलिस को देखकर वहां आम लोगों की भी अच्छी खासी भीड़ इकट्ठी हो गयी थी. छापामारी टीम में बंगाल पुलिस के कांस्टेबल राकेश दास के अलावा बौंसी थाना के एएसआई राजेंद्र प्रसाद सिंह सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें