बालू उठाव की रोकथाम के लिए बालू घाटों पर की गयी छापेमारी

जिले में अवैध बालू खनन को लेकर जिला प्रशासन सख्त है. सभी प्रतिबंधित घाटों पर लागातार खनन व पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 9:03 PM

बांका. जिले में अवैध बालू खनन को लेकर जिला प्रशासन सख्त है. सभी प्रतिबंधित घाटों पर लागातार खनन व पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में डीएम व एसपी के निर्देश पर मंगलवार की देर शाम जिले भर के विभिन्न घाटों पर टीम गठित कर एकसाथ संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसके अंतर्गत रजौन व बेलहर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले विभिन्न बालू घाटों पर अलग-अलग टीम के द्वारा छापामारी की गयी. टीम में एसडीओ, बेलहर व बौंसी एसडीपीओ, खनन पदाधिकारी, उत्पाद विभाग के अधिकारी सहित स्थानीय पुलिस आदि शामिल थे. खनिज विकास पदाधिकारी कुमार रंजन ने बताया कि चांदन नदी के प्रतिबंधित घाट सिंहनान, रामपुर, बैसा, बेलहर के बदुआ सहित अन्य दर्जनों घाटों पर छापेमारी की गयी. इस दौरान बांका थाना क्षेत्र के कंझिया के पास टीम ने अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर व धोरैया में जुगाड़ गाड़ी आदि को जब्त किया गया. मालूम हो कि खेती किसानी को लेकर विभाग के द्वारा फिलवक्त सभी बालू घाटों से बालू उठाव पर रोक लगा दी गयी है. बावजूद अवैध बालू कारोबारी रात के अंधेरे में कहीं से भी बालू की चोरी कर ले रहे हैं. इसकी रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version