मंटू हत्याकांड के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर चल रही छापेमारी
कटोरिया थाना क्षेत्र के सुढ़ियाझाझा गांव में मंटू यादव हत्याकांड के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम छापेमारी अभियान चला रही है.
कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के सुढ़ियाझाझा गांव में मंटू यादव हत्याकांड के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम छापेमारी अभियान चला रही है. इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी उषा देवी के बयान पर थाने में मामला दर्ज किया गया है. जिसमें भैंसुर निरंजन यादव सहित आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इसमें एक अभियुक्त सह भैंसुर के दोस्त रोहित साह को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. अन्य फरार अभियुक्तों को सलाखों के पीछे पहुंचाने को लेकर पुलिस टीम जगह-जगह छापेमारी कर रही है. इधर घटना को लेकर पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक मंटू यादव की पत्नी उषा देवी के अलावा मां डोमनी देवी भी दहाड़ मारकर विलाप कर रही थी. विदित हो कि गत शनिवार की देर शाम सुढियाझाझा गांव में पारिवारिक विवाद में बड़े भाई ने मित्र व ससुराल वालों की मदद से अपने ही दो सहोदर भाइयों पर धारदार चाकू से हमला कर दिया था. जिसमें एक भाई मंटू यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी, जबकि एक अन्य भाई मनोज यादव उर्फ छत्तीस यादव को नाजुक हालत में प्राथमिक उपचार के बाद देवघर रेफर किया गया था. देवघर से उसे धनबाद, फिर रांची रेफर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है