-सांसद ने पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक को लिखा पत्र कटोरिया. बांका सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव गिरिधारी यादव ने धोबनी में प्रस्तावित स्थल के विपरीत दिशा में बने अंडर पास रेलवे क्रॉसिंग बनाने को लेकर पूर्व रेलवे के आसनसोल डीआरएम को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने बताया है कि कटोरिया रेलवे स्टेशन से करझौंसा रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे समपार फाटक जगह पर अंडर पास रेलवे क्रॉसिंग बनाने का प्रस्ताव है. उस स्थान पर रेलवे अंडर पास रेलवे क्रॉसिंग बनाया जा रहा है. लेकिन उसके विपरीत दिशा में अंडर पास क्रॉसिंग बनाने से आमजनों को काफी सुविधा मिलेगी. विदित हो कि तरगच्छा पंचायत अंतर्गत कारीदमगी में रेल फाटक से करीब एक किलोमीटर दूर रेलवे द्वारा कराये जा रहे अंडर पास निर्माण कार्य का ग्रामीण पुरजोर विरोध कर रहे हैं. गत 9 सितंबर को कटोरिया-बांका रेलखंड पर कारीदमगी रेल फाटक के समीप सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने राधानगर-बलियामहरा मार्ग को अवरूद्ध कर प्रदर्शन भी किया था. फिर कटोरिया विधायक डा निक्की हैंब्रम को सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त मांग-पत्र भी सौंपा था. विधायक ने ग्रामीणों की मांग को रेलवे के वरीय अधिकारियों तक पहुंचाने का भरोसा भी दिया था. इधर सांसद गिरिधारी यादव ने जनहित से जुड़े इस मामले में आसनसोल डीआरएम को पत्र भी लिखा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है