वंदे भारत ट्रेन परिचालन के बाद लोगों को जागरूक कर रही रेल पुलिस

वंदे भारत ट्रेन परिचालन के बाद जागरूक कर रही रेल पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 11:20 PM

बाराहाट भागलपुर- दुमका रेलखंड पर वंदे भारत ट्रेन के परिचालन के बाद नियमित रूप से रेलवे पुलिस इस रेल खंड के समीप बसे गांव में लोगों के बीच जागरूकता अभियान चला रही है. रेलवे के मुताबिक यह ट्रेन काफी तेज रफ्तार से गुजरती है और इसका ठहराव काफी कम स्टेशनों पर है. इसकी वजह से इस रेल खंड के आसपास के गांव के लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिससे कि वे अनावश्यक रूप से रेलवे पटरी के आसपास बिना वजह के नहीं घूमें, जिससे कोई हादसा ना हो जाये. गुरुवार को भी इसी कड़ी में रेल पुलिस के इंस्पेक्टर रणधीर कुमार के नेतृत्व में नागेंद्र कुमार तिवारी व रेलवे पुलिस फोर्स ने रेलखंड के आसपास के गांव चौबेडीह, खडहरा, जेठोर ककरिया, पनियाडीह के आसपास जागरूकता अभियान चलाया. रेलवे पुलिस ने बताया कि यह अभियान एक महीने जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version