रजौन के एसआइ ने बाराहाट थानाध्यक्ष पर लगाया मारपीट व अभद्र व्यवहार का आरोप

रजौन थाना के एसआइ ऋषिराज सिंह ने थाना क्षेत्र में आकर बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान पर डयूटी के दौरान अभद्र व्यवहार व मारपीट करने का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 1:02 AM

बांका. रजौन थाना के एसआइ ऋषिराज सिंह ने थाना क्षेत्र में आकर बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान पर डयूटी के दौरान अभद्र व्यवहार व मारपीट करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर उन्होंने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. एसपी को दिये गये आवेदन में पीड़ित एसआई ने कहा है कि गत 11 अगस्त की शाम करीब चार बजे डायल 112 वाहन को लेकर विधि व्यवस्था संधारण के लिए थाना से निकला था. साथ में गृहरक्षक मिथिलेश कुमार झा, सन्नी कुमार व 112 के चालक विकास कुमार सिंह भी मौजूद थे. इसी दौरान सूचना मिली की पुनसिया रेलवे क्रासिंग के पूरब दो गुटों में झगड़ा हो रहा है. सूचना पाकर तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. इसी बीच रजौन थानाध्यक्ष का फोन आया कि पुनसिया-जेठौर नाथ सड़क के सभी वाहन को साइड करवा दें. थानाध्यक्ष के निर्देश का पालन कर करीब सात बजे पुनसिया चौक पर पहुंचे तो देखा कि बाराहाट थानाध्यक्ष वहां अपने वाहन के साथ खड़े थे. थानाध्यक्ष ने इशारा कर मुझे अपने पास बुलाया और कहा कि तुम रुपये लेकर बड़ी गाड़ी को छोड़ दे रहे है. जिस पर मैंने कहा कि आपको सीनियर पदाधिकारी के साथ ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए. इसी बात पर थानाध्यक्ष आग बबुला हो गये और गाली-गलौज करते हुए मेरे साथ धक्का-मुक्की किया गया. घटना के बाद मामले की जानकारी अपने थानाध्यक्ष को दूरभाष पर दी, इस घटना से मैं डरा व सहमा हुआ हूं. पूरे मामले में एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने कहा है कि पीड़ित एसआई का आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच एसडीपीओ बौंसी को सौंपा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version