पौकरी में कलश शोभायात्रा के साथ रामधुन का आयोजन

प्रखंड क्षेत्र के पौकरी पंचायत अंतर्गत आदर्श ग्राम पौकरी में कलश शोभायात्रा के साथ रामधुन का आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 10:29 PM

शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के पौकरी पंचायत अंतर्गत आदर्श ग्राम पौकरी में कलश शोभायात्रा के साथ रामधुन का आयोजन हुआ. जिसका उदघाटन जिला परिषद सदस्य सह जनसुराज के जिलाध्यक्ष सुजाता वैद्य ने फीता काटकर किया. मौके पर उन्होंने कहा कि रामधुन के आयोजन से समाज में सुख व समृद्धि आती है. साथ ही आपसी सौहार्द व प्रेम भी बढ़ता है. वहीं शोभा यात्रा में 250 महिलाओं ने भाग लिया. शोभा यात्रा के दौरान श्रीराम, जय हनुमान के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा. रामधुन के आयोजन से गांव समेत आस पास के गांवों का पूरा माहौल ही भक्तिमय हो गया. इस मौके पर आचार्य के रुप में ब्रह्मदेव सिंह, सुनील लाल, बाल्मीकि सिंह, उमलेश आजाद, रामसागर सिंह, धीरज कुमार एवं आयोजन समिति के जीवन किशोर सिंह, योगेन्द्र सिंह, भुवनेश्वर प्रसाद सिंह, नरेश सिंह, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, शालिग्राम सिंह, द्वारका सिंह, प्रदीप सिंह, बदेश सिंह, जवाहर सिंह, नवीन सिंह, सत्यनारायण सिंह व रंजीत सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version