10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व विभाग के जारी रैकिंग बांका फिर नंबर वन

10 अंचलों में बांका जिले के 6 अंचल हैं.

– राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तहत जारी रैकिंग में राजस्व एवं भूमि सुधार से संबंधित कार्यक्रम को समय पर निष्पादन के लिए बांका डीएम को सूबे में दिया प्रथम स्थान – जिले के चार अंचल भी शीर्ष 10 में शामिल बांका: राजस्व एवं भूमि सुधार की जारी रैकिंग में समाहर्ता सह डीएम अंशुल कुमार को राज्य में प्रथम स्थान दिया गया है. ज्ञात हो कि विगत एक वर्ष राजस्व एवं भूमि सुधार से संबंधित कार्यक्रम को समय पर निष्पादन के लिए बांका डीएम को सूबे में प्रथम स्थान दिया जा रहा है. दरअसल, डीएम राजस्व व भूमि सुधार से संबंधित कार्यक्रम को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने के लिए लगातार सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हैं और उन्हें समय-समय संपादित करने का निर्देश देते हैं. लगातार रिपोर्ट की समीक्षा भी डीएम स्तर से की जाती है. डीएम व अपर समाहर्ता के द्वारा भूमि का दाखिल खारिज, परिमार्जन प्लस, अभियान बसेरा और आधार सीडिंग जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं निरंतर कार्य का नतीजा है कि बांका पूरे राज्य में मॉडल जिला बनकर प्रगति का उदहारण पेश किया है. यह रैकिंग विगत सितंबर माह की है. अंचलों में परिमार्जन प्लस, म्यूटेशन, अभियान बसेरा, आधार सीडिंग ई-मेप, ऑनलाइन एलपीसी, अतिक्रमण का निबटारा, जमाबंदी आदि को लेकर विभाग द्वारा अंचल अधिकारियों के कामकाज की रैंकिंग जारी की गई है. सितंबर 2024 में जारी रैंकिंग में राज्य के 534 अंचलों में बांका जिले के फुल्लीडुमर प्रथम स्थान पर है. वहीं तृतीय स्थान पर बाराहाट, चतुर्थ स्थान पर बौंसी, पांचवें स्थान पर चांदन व सातवें स्थान पर शंभुगंज है. इस तरह बांका जिले के चार अंचल पूरे राज्य के अंचलों के शीर्ष पांच रैंकिंग में है. वहीं शीर्ष 10 अंचलों में बांका जिले के 6 अंचल हैं. शीर्ष 20 अंचलों में बांका जिले सात अंचल है. जबकि शीर्ष 25 में जिला के सभी अंचल है.

मुख्य सचिव ने बांका डीएम का पेश किया उदाहरण

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में बांका जिला का उदाहरण पेश किया गया था. सभी जिला पदाधिकारियों के समक्ष बांका की उपलब्धियों को प्रमाण पत्र जारी करते हुए विभिन्न पैरामीटर्स पर उनकी उत्कृष्टता के बारे में बताया गया, ताकि अन्य जिले भी प्रेरित हों. इससे पहले भी मुख्यमंत्री ने भी जिला पदाधिकारी को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया था. अपर समाहर्ता अजीत कुमार और भूमि सुधार उप समाहर्ता को भी विभाग द्वारा जारी रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें