जांच शिविर में 48 दिव्यांगों का किया गया पंजीकरण
दो दिवसीय दिव्यांग जांच एवं पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया.
बेलहर. प्रखंड क्षेत्र के बहोरना पंचायत अंतर्गत धर्मराही गांव में गिरवर नारायण दिव्यांगजन विकास निकेतन द्वारा दो दिवसीय दिव्यांग जांच एवं पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सोमवार को 65 दिव्यांगों की जांच की गयी. जांच के क्रम में 48 लोगों को दिव्यांग पाये जाने पर प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किया गया. भारत सरकार के एडिट एवं राष्ट्रीय बायोश्री योजना के तहत इस शिविर का आयोजन किया गया. जहां डा. सुदाम एवं डा. आदर्श ने दिव्यांगों का जांच किया. इस मौके पर गोपी सिंह, उप मुखिया शशि भूषण कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है