15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षतिग्रस्त ओढ़नी डायवर्सन की मरम्मत कार्य जारी

बांका-अमरपुर मुख्यमार्ग सैजपुर गांव समीप ओढ़नी नदी पर बना डायवर्सन पर यातायात तीसरे दिन में भी बाधित रहा. रविवार को भी यहां मरम्मत कार्य जारी देखा गया.

बांका. बांका-अमरपुर मुख्यमार्ग सैजपुर गांव समीप ओढ़नी नदी पर बना डायवर्सन पर यातायात तीसरे दिन में भी बाधित रहा. रविवार को भी यहां मरम्मत कार्य जारी देखा गया. संभावना जतायी जा रही है कि अगले 48 घंटे के अंदर छोटी वाहनों का परिचालन संभव हो सकता है. कनीय अभियंता के नेतृत्व में कार्य एजेंसी के अभियंता, संवेदक व मजदूरों की टीम क्षतिग्रस्त डायवर्सन को ठीक करने में युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं. तीन जेसीबी को इसमें लगाया गया है. बारिश के पानी के भारी दबाव की वजह से डिस्चार्ज प्वाइंट पर दो जगह भारी क्षति पहुंची थी. एक क्षतिग्रस्त हिस्से को सही कर दिया गया है. दूसरे क्षतिग्रस्त हिस्से को भी बालू के बोरे, पत्थर व मिट्टी की सहायता से भरा जा रहा है. जबकि, क्षतिग्रस्त तीन ह्यूम पाइप को बदलकर दूसरा लगा दिया गया है. वहीं दूसरी ओर अबतक यातायात पूरी तरीके से बहाल नहीं होने से क्षेत्रवासियों को काफी परेशानी हो रही है. आसपास के दर्जनों गांव, जिनकी आजीविका जिला मुख्यालय पर निर्भर है, वह काफी परेशानी में जी रहे है. कपड़ा धोने वाले से लेकर सब्जी विक्रेताओं तक की परेशानी बढ़ गयी है. ज्ञात हो कि यह डायवर्सन शुक्रवार की देर शाम पानी के दवाब में क्षतिग्रस्त हो गया था. ह्यूम पाइप तक बह गया था. क्षेत्रवासियों ने जल्द से जल्द मजबूती पूर्वक मरम्मत कार्य संपन्न करने की मांग की है. वहीं देखा गया कि रविवार को भी क्षेत्र में देर शाम बारिश प्रारंभ हो गया था. यदि बारिश की स्थिति बनी रही तो कार्य में व्यवधान से इंकार नहीं किया जा सकता है. कहते हैं कनीय अभियंता डायवर्सन की मरम्मत कार्य लगातार जारी है. अगले 48 घंटे के अंदर इसे पूरी तरीके से दुरुस्त करते हुए छोटी वाहनों के परिचालन का रास्ता तैयार कर दिया जायेगा. फिलहाल कार्य प्रगति पर है. इंद्रदेव प्रसाद, कनीय अभियंता, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, बांका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें