पंस की बैठक से अनुपस्थित पदाधिकारियों की रिपोर्ट डीएम को भेजी
पंस की बैठक से अनुपस्थित पदाधिकारियों की रिपोर्ट डीएम को भेजी
धोरैया. प्रखंड के ट्रायसम भवन में प्रमुख रंजू देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की सामान्य बैठक सोमवार को हुई. संचालन कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ राजेश कुमार ने किया. विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर प्रमुख ने नाराजगी जताई. बीडीओ ने अनुपस्थित पदाधिकारियों की रिपोर्ट डीएम को भेजने की बात कही. शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, कृषि, आवास, आइसीडीएस आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया गया. पंसस रामजी पासवान ने कहा, वार्ड वार निरीक्षण कर योग्य लाभुकों का नाम जोड़ा जाय. आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत का मामला उठाया. वार्ड नंबर आठ में सेविका की मृत्यु के बाद फिर से बहाल करने की मांग की. लौंगाय मुखिया ने कहा, शासन वार्ड आठ में आंगनबाड़ी केंद्र बना है, बावजूद निजी भूमि में चल रहा है. लौंगाय के पंसस सोहिल यादव ने कहा कि वार्ड नंबर आठ में आंगनबाड़ी केंद्र में ताला लगा रहता है. जयपुर के पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि वार्ड नंबर एक में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है, यहां आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया जाय. प्रभारी सीडीपीओ रश्मि रमण ने कहा कि भवन से संबंधित प्रस्ताव जिला को भेज दिया गया है. 60 केंद्रों में मरम्मती की जरूरत है. वहीं सदस्यों ने मनरेगा योजना में कार्य किये गये मजदूरों का मजदूरी भुगतान अविलंब करने की बात कही. एससी-एसटी बाहुल्य क्षेत्र में पक्की योजना का क्रियान्वयन किए जाने का भी मामला उठाया गया. जिस पर मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार ने कहा कि जिला से अनुमोदन उपरांत ही कार्य किया जा सकता है. चलना की पंचायत समिति सदस्य रश्मि कुमारी ने चलना में हाई स्कूल का निर्माण किए जाने की मांग की. गचिया बसबिट्टा के मुखिया अमरेंद्र सिंह ने चापाकल मरम्मत की मांग की. चलना की मुखिया बीवी फरजाना ने इस्लामपुर तथा चलना स्वास्थ्य उप केंद्र मात्र इस्लामपुर वाले उप केंद्र को कुमरडीह मैदान में उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन निर्माण कर शिफ्टिंग की मांग की. बीडीओ ने कहा कि आवास योजना में हर हाल में योग्य लाभुकों का नाम जोड़ा जायेगा. बीइओ आमोद कुमार, बीसीएम उद्धव कुमार, पीएचइडी के सहायक अभियंता नीतीश कुमार सहित विभिन्न पंचायत के मुखिया व पंचायत समिति सदस्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है