बांका: मिर्जापुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या पांच के डाका गांव में मुखिया द्वारा अब तक मास्क और सैनिटाइजर का वितरण नहीं हो सका है. इससे ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों के विरूद्ध नाराजगी व्याप्त है. गांव के रामजी यादव, सुमीत कुमार, गुड्डु कुमार, मिट्ठू यादव सहित अन्य ने बताया कि कोरोना संक्रमण के नाम पर यहां के मुखिया द्वारा सरकारी राशि का बंदरबांट किया गया है.
मास्क और सैनिटाइजर वितरण के नाम पर सिर्फ कागजी खानापूर्ति की गयी है. उन्होंने बताया कि सिर्फ दिखावे के लिए अपने दो-चार लोगों को मास्क देकर फोटो खिंचाने का काम किया गया है. जबकि मास्क और सैनिटाइजर घर-घर वितरण होना था. जबकि तीन दिन पूर्व मेडिकल टीम के द्वारा रैपिड एंटिजन किट के माध्यम से सौ लोगों का जांच करने पर दो लोग पॉजिटिव मिले.
इसके बावजूद भी जनप्रतिनिधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बीडीओ से लेकर जिलाधिकारी के यहां करने की बात कही है. वहीं पंचायत के मुखिया हीरालाल पासवान से पूछने पर अपने उपर लगे आरोप को निराधार बताया है. उन्होंने बताया कि सभी लोगों के बीच मास्क आदि का वितरण किया गया है.