जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता में शामिल नहीं होने पर बच्चों ने जताया आक्रोश

छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में भाग लेने बांका जाने के लिए विद्यालय पहुंचे

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 7:45 PM
an image

पंजवारा. प्लस टू उच्च विद्यालय पंजवारा में इन दिनों विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक और शारीरिक शिक्षक के बीच पनपे विवाद के कारण विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की पढ़ाई एवं अन्य सह शैक्षिणक गतिविधि प्रभावित हो रही है. ताजा मामला मंगलवार का है जब विद्यालय के दर्जनों छात्र छात्राओं ने जिलास्तरीय विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता में शामिल होने से वंचित रहने पर विद्यालय के खेल शिक्षक सुरेंद्र कुमार के विरुद्ध प्रदर्शन किया है. विद्यालय की छात्रा स्वाति कुमारी, कनिष्ठा भारती, कुमकुम कुमारी, सुजिया कुमारी, सुंदरी कुमारी, संजू कुमारी, नीतीश कुमार, सचिन सिंह, शिवनाथ कुमार, शिवम कुमार, अश्विनी कुमार, धर्मेंद्र कुमार एवं राजकुमार आदि प्रदर्शन में शामिल छात्र-छात्राओं ने कहा कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाले विद्यालय खेल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए उन लोगों का चयन किया गया था. इस प्रतियोगिता में निबंधन के लिए आवश्यक कागजात भी उन्होंने विद्यालय में जमा किये थे. मंगलवार को जब सभी छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में भाग लेने बांका जाने के लिए विद्यालय पहुंचे. जहां उन्हें जानकारी दी गयी कि उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है. जिसके कारण उन लोगों को खेल में शामिल होने के लिए बांका नहीं ले जाया जायेगा. वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापिका माया मिश्रा ने कहा कि खेल शिक्षक सुरेंद्र कुमार द्वारा साजिश के तहत 31 अगस्त को अंतिम समय में छात्र-छात्राओं की सूची मुझे सौंपी गयी थी. जिसमें उनके सभी दस्तावेज शामिल नहीं थी. जिस कारण फॉर्म फिलअप नहीं हो पाया. वहीं खेल शिक्षक सुरेन्द्र कुमार ने कहा की खेल प्रतियोगिता में भागीदारी को लेकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को तैयार किया गया था. जो विभिन्न खेल प्रतियोगिता में शामिल होने वाले थे. जिसकी सूची तैयार कर मेरे द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापिका को दे दिया गया था. वहीं इन दोनों के विवाद में छात्रों को परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version