फुल्लीडुमर. प्रखंड सभा भवन में बुधवार को अंचलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में भूमि विवाद से संबंधित मामले को लेकर सरपंच के साथ एक बैठक की गयी. मौके पर सीओ ने बैठक में मौजूद सभी सरपंच को निस्वार्थ भाव से ग्राम कचहरी के माध्यम से नियमानुकूल छोटे-मोटे मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया. खासकर भूमि विवाद से जुड़े मामले के निष्पादन पर जोर दिया गया. ताकि समाजिक माहौल कायम रह सकें. उन्होंने कहा कि ग्राम कचहरी में अगर भूमि विवाद से जुड़े कोई संगीन मामला आता है तो वैसे मामले को अंचल व थाना में भेजते हुये इसकी जानकारी से अवगत कराने की बात कही गयी. इस मौके पर प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष विनोद यादव, सरपंच भोला प्रसाद यादव, भोली मंडल, उषा देवी, विकास कुमार पासवान, रिंकू कुमारी, लड्डू सोरेन, रुक्मिणी देवी, प्रमिला देवी व पिंकी देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है