विद्यालय को एक परिवार की तरह चलाने का लिया संकल्प
जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटियारी पंचायत के उत्क्रमित माध्यमिक उच्च विद्यालय उपर चकमढ़िया में शनिवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक महेश कुमार यादव के नेतृत्व में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटियारी पंचायत के उत्क्रमित माध्यमिक उच्च विद्यालय उपर चकमढ़िया में शनिवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक महेश कुमार यादव के नेतृत्व में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें दर्जनों अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. प्रभारी शिक्षक महेश कुमार यादव ने उपस्थित लोगों से विद्यालय को एक परिवार की तरह चलाने पर बल दिया. जिसमें सभी अभिभावकों व छात्र-छात्राओं से सकारात्मक सहयोग करने की भी अपील की. एचएम ने कहा कि विद्यालय द्वारा विभिन्न प्रकार की सामाजिक तौर पर भी शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है. इस मौके पर बीआरपी राजगुरु विवेकानंद, पंचायत के मुखिया सोमलाल हांसदा, सरपंच रीतलाल यादव, सच्चिदानंद यादव, दयाली यादव, रामनरेश यादव, संजय यादव, अनिल उर्फ मुन्ना यादव, सुरेश यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है