बेलहर.बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत सूर्यकना बेलडीहा गांव में सेवानिवृत्ति एक दंपति को घर के आंगन में सोये अवस्था में कुल्हाड़ी से सिर पर प्रहार कर हत्याकर दी गयी है. जिसके बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. मृत दंपति ब्रह्मदेव सिंह व उसकी पत्नी सुबहला देवी है, जो अपने घर में अकेले रहती थी. रात को घर के आंगन में ही चौकी लगाकर सो रही थी. लेकिन सुबह काफी देर तक उसका घर नहीं खुला व उसके पुत्र द्वारा बार-बार फोन किए जाने पर फोन रिसीव नहीं करने के बाद गांव के लोगों को जानकारी दी गयी. जिसके बाद गांव के रिश्तेदार लोग पहुंचे तो घर बंद पाया. बाउंड्री गेट का ताला तोड़कर अंदर गया तो घर के मेन गेट भी बंद पाये इसके बाद दीवार के सहारे छत पर चढ़ा तो आंगन में दोनों को मृत देख इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छत पर चढ़कर घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि दोनों का शव अपने ही बिस्तर पर पड़ा हुआ है. जिसके सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार करने का गहरा जख्म बना हुआ है. इनका पुत्र शैलेंद्र सिंह किशनगंज में रेलवे में पोस्टिंग है. मृतक ब्रह्मदेव सिंह भवन निर्माण विभाग से सेवानिवृत होकर घर पर रहते थे. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है. घटनास्थल पर पहुंची एफएसएल टीम हत्या की जांच के लिए टेक्निकल सेल, फोरेंसिक टीम एवं डॉग स्कॉट टीम गांव पहुंचकर जांच कर रही है. घटना के बाद सुबह से ही एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, पुअनि गौतम कुमार, आदित्य कुमार के अलावा खेसर एवं सूईया थाना प्रभारी दिनों भर घटनास्थल पर कैंप कर हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटे रहे. इस क्रम में पुलिस ने संदेश के आधार पर पड़ोस के ही दो व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही. वहीं डॉग स्काॅट टीम द्वारा पड़ोस के एक घर से एक कुल्हाड़ी को जब्त किया गया है. कहते हैं एसडीपीओ घटना को लेकर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि हत्या के मामले में हर एक बिंदुओं पर जांच की जा रही है. फिलवक्त संदेह के आधार पर पड़ोस के ही दो व्यक्ति को शंभुगंज अस्पताल से हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. मृतक दंपत्ति के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है