धौरी गांव निवासी सेवानिवृत्त प्रोफेसर पन्ना सिंह का निधन, शोक

धौरी गांव निवासी सेवानिवृत्त प्रोफेसर पन्ना सिंह का निधन, शोक

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 7:40 PM

बेलहर. बांका पीबीएस कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर बेलहर थाना क्षेत्र के धौरी गांव निवासी प्रो पन्ना सिंह का निधन दिल्ली में इलाज के क्रम में हो गया. जिससे उसके परिजनों तथा क्षेत्र के लोगों में शोक का माहौल बना हुआ है. सेवानिवृत्ति के बाद अकसर अपने घर पर धौरी में ही रहते थे, जो काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. इलाज के लिए पटना में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें दिल्ली इलाज के लिए ले जाया गया था. दिल्ली में मंगलवार की सुबह इलाज के क्रम में ही मृत्यु हो गयी. वह 78 वर्ष के थे. वह अपने पीछे एक पुत्र तथा 6 पुत्री सहित भरा पूरा घर छोड़ गये. उनके निधन पर समाजसेवी सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य रमेश सिंह धर्मेश, पूर्व मुखिया सुधीर सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष संजीव सिंह, पैक्स अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार उर्फ बबलू सिंह, भाजपा नेता मृगेंद्र सिंह, भाई विनोद शंकर सिंह, पुत्र अनुराग कुमार सिंह, शिक्षक जयकांत सिंह, संजीत सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version