पैक्स चुनाव : नामांकन प्रपत्र की समीक्षा का कार्य शुरू, 29 को मतदान

पैक्स चुनाव के नामांकन का दौर थमने के बाद अब नामांकन प्रपत्र की समीक्षा प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह नीतीश कुमार के द्वारा शुरू कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 9:13 PM

शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के 10 पंचायत में होने वाले पैक्स चुनाव के नामांकन का दौर थमने के बाद अब नामांकन प्रपत्र की समीक्षा प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह नीतीश कुमार के द्वारा शुरू कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के परमानंदपुर, मालडीह, गुलनी कुशाहा, बैदपुर कसबा, मिर्जापुर, चुटिया बेलारी रामचुआ, कुर्मा एवं पकरिया पंचायत में पैक्स अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य का चुनाव 29 नवंबर 2024 को होना है. जिसे लेकर प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन का सिलसिला पिछले 16 नवंबर से ही जारी था जो 18 नवंबर को शाम समाप्त हो गया. नामांकन का कार्य थमने के साथ ही शंभुगंज प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी नीतीश कुमार ने अब नामांकन प्रपत्रों की समीक्षा का कार्य शुरू कर दिया है. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया कि 21 नवंबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे. 22 नवंबर को सभी प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्न आवंटित कर दिया जायेगा. कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच 29 नवंबर को सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक पैक्स चुनाव का मतदान बैलेंट पेपर के जरिये कराया जायेगा और उसी दिन मतदान समाप्त होने के बाद शाम से प्रखंड मुख्यालय में मतगणना का कार्य कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version