अमरपुर. विद्युत विभाग अमरपुर प्रमंडल में स्मार्ट मीटर शिप्टिंग के नाम पर करोड़ों की राशि हेराफेरी करने के मामले में विभाग के वित्त व लेखा शाखा पटना के महाप्रबंधक प्रदीप माजि ने जांच का आदेश जारी किया है. महाप्रबंधक के जारी पत्र के अनुसार, जांच का जिम्मा अधीक्षण अभियंता भागलपुर को सौंपी गयी है. महाप्रबंधक के पत्र के अनुसार अमरपुर प्रमंडल में मीटर लगाने के पांच चरणों में संपादित कार्य के खर्च में अनियमितता उजागर हुई है. विभागीय पत्र के अनुसार आपूर्ति प्रमंडल अमरपुर के कार्यपालक अभियंता सुभाष कुमार पर बिना प्राक्कलन के स्वीकृति के ही वर्ष 2023 से 25 तक करीब 1 करोड़ 15 लाख 36 हजार रुपये खर्च कर लेने की बात सामने आयी है. वहीं पारित विपत्रों में अनेकों तकनीकी अनियमितता बरतने की बात भी कही जा रही है. महाप्रबंधक के पत्र के अनुसार विभाग से 33 हजार 200 पीस सील बीट की निकासी हुई है. जबकि 46 हजार 700 मीटर को डोर वेल पर स्पिट कर दिये जाने का मामला तकनीकी रूप से संभव नही है. उधर मामला प्रकाश में आने के बाद शनिवार को अमरपुर विद्युत कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा. मालूम हो कि अमरपुर बिजली विभाग को लेकर पहले भी स्थानीय लोगों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाता रहा है. जिसमें कई राजनेता ने भी सड़क पर उतर कर इसका विरोध किया था. हालांकि, इस मामले में फिलवक्त विभागीय अधिकारी कोई भी प्रतिक्रिया देने से परहेज कर रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है