22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई गांव तक फैला नदी व केनाल का पानी, सड़क पर जल जमाव

प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरी बुढवाबांध, बदुआ नदी, गेहड़ा नदी व लोहागढ़ नदी में जलस्तर बढ़ गया है

शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरी बुढवाबांध, बदुआ नदी, गेहड़ा नदी व लोहागढ़ नदी में जलस्तर बढ़ गया है. जिससे कई गांव में पानी फैल गया है. शभुगंज – इंग्लिश मोड़ मुख्य सड़क के शंभुगंज बाजार में सड़क पर एक से दो फीट तक पानी का बहाव है. वहीं प्रतापपुर – रामपुर ढाड़ी सड़क पर केदराचक गांव के समीप लोहागढ़ नदी में आये बाढ़ के कारण कई जगहों पर सड़क पर कटाव हो गया है. साथ ही करसोप गांव के आंगनबाड़ी केंद्र सहित गांव के दो दर्जन से ज्यादा घरों में पानी प्रवेश कर गया है. जिसके कारण प्रा. विद्यालय करसोप, एनपीएस विद्यालय पड़रिया सहित कई स्कूलों में पानी प्रवेश कर गया है. जिसके कारण गुरूवार से यह सभी स्कूल बंद रहा. जबकि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 52 राजपूत टोला करसोप में 2 फीट पानी प्रवेश कर जाने से केंद्र के अंदर रखी खाद्यान्न सामग्री, कई पंजी भी पानी से बर्बाद हो गयी है. सेविका विनीता सिंह और सहायिका बेबी कुमारी ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र के भीतर 2 फीट पानी प्रवेश कर जाने के कारण गुरूवार से ही केंद्र का संचालन बाधित है. खासकर करसोप गांव, कैथा गांव, बरौथा गांव में दो दर्जन से ज्यादा घरों में पानी प्रवेश कर जाने के कारण वैसे घर के लोग पानी का जलस्तर और बढ़ न आ जाय, इससे चिंतित है. वहीं सहदेवपुर व कैथा जाने वाली सड़क पर डेढ़ से दो फीट पानी बह रहा है. जिसके कारण सड़क का कटाव हो रहा है. करसोप गांव के प्रखंड जदयू उपाध्यक्ष दिनेश मंडल ने बताया कि इसकी जानकारी प्रखंड प्रशासन को दे दी गयी है, ताकि पानी से क्षति होने वाले लोगों पर प्रशासन के द्वारा नजर रखी जा सके. इस संबंध में सीओ जुगनू रानी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कई नदियों में पानी बढ़ने के कारण कई गांव में फैल गयी है. जिससे हो रही क्षति पर नजर रखी जा रही है. साथ ही लोगों को अलर्ट कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें