20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा की वर्चुअल रैली को राजद ने बताया गरीबों का मजाक

राष्ट्रीय जनता दल ने रविवार को भाजपा द्वारा आयोजित वर्चुअल रैली को हास्यास्पद बताते हुए विरोध में गरीब अधिकार दिवस मनाया. इसको लेकर जिला सहित विभिन्न प्रखंडों में राजद नेताओं ने ताली व कटोरा- पिटकर भाजपा की रैली का प्रतिकार किया.

बांका : राष्ट्रीय जनता दल ने रविवार को भाजपा द्वारा आयोजित वर्चुअल रैली को हास्यास्पद बताते हुए विरोध में गरीब अधिकार दिवस मनाया. इसको लेकर जिला सहित विभिन्न प्रखंडों में राजद नेताओं ने ताली व कटोरा- पिटकर भाजपा की रैली का प्रतिकार किया. इस बावत राजद जिलाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद ठाकुर ने कहा कि आज देश कोरोना संक्रमण की वजह महामारी की मार झेल रहा है, वहीं दूसरी ओर भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह गृहमंत्री अमित साह द्वारा वर्चुअल रैली आयोजित की गयी. कहा कि देश की जनता के सामने आज रोजगार, भूखमरी जैसी नौबत आयी है, और भाजपा चुनावी तैयारी में जुट गयी है.

इससे पता चलता है कि भाजपा केवल सत्ता की राजनीति करती है, जिसे गरीब, मजदूर व आमजनों के समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है. राजद द्वारा विभिन्न जगहों पर आयोजित गरीब अधिकार कार्यक्रम में विधायक रामदेव यादव, युवा जिलाध्यक्ष विशाल यादव, जिला महासचिव राजीव सिंह कुशवाहा, प्रदेश महासचिव गुड्डू यादव, प्रधान महासचिव डा. शाहजहां, खुशबू राज, प्रवक्ता प्रमोद राउत, मकेश्वर गुप्ता, अभिषेक राज सहित अन्य राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

सराहणीय रहा जन संवाद कार्यक्रम: भाजपा फोटो 7 बांका 20, 21 जन संवाद कार्यक्रम में संकल्प लेते भाजपा नेता बांका. भाजपा द्वारा रविवार को आयोजित वर्चुअल रैली के तहत बिहार जन संवाद कार्यक्रम को यहां भाजपा नेताओं ने प्रसारित गृहमंत्री अमित साह के संबोधन को सुना. इसी कड़ी में भाजपा नेता सह पूर्व प्रत्याशी मनोज यादव के नेतृत्व में दक्षिणी कोझी शक्ति केंद्र गोडा बाजार में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जन संवाद में हिस्सा लिया. उधर भाजपा नेता डा. मृणाल शेखर की अगुवाई में भी इस जन संवाद को अमरपुर प्रखंड के क्षेत्र विभिन्न जगहों पर सुना गया.

भाजपा नेता ने बताया कि गृहमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम में सैकड़ों आमजनों ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम की सराहणा की है. वास्तव में यह कार्यक्रम पार्टी एवं जनहित के लिए कारगर सिद्ध होगी. – आमजनों की समस्याओं को रुबरु हुए कौशल सिंहफोटो 7 बांका 22 जन समस्याओं को सुनते कौशल सिंह बांका. अंग किसान मोर्चा के अध्यक्ष कौशल सिंह ने रविवार को प्रखंड क्षेत्र के लहरडंगी, हसिया, मंझलीडीह सहित अन्य गांवों का दौरा कर आमजनों से मिले, और उनकी समस्याओं को सुना.

इस दौरान उन्होंने जरुरतमंद लोगों को हर संभव सहायता की बात कही. कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से आज पूरी दुनिया महामारी की मार झेलने को विवश हैं, ऐसे में आपलोगों के साथ किसी प्रकार की परेशानियां हो तो बेहिचक संपर्क करें, और अपनी समस्याओं को बतायें. इस मौके पर ऋषभ मिश्रा, पीयूष भदौरिया, ऋषि राव, परिमल सिंह, रामविहारी मंडल, मनोज मिश्र, उत्तम पांडेय, मनीष झा, पारितोष पारस सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे. भोजन के लिए तरस रहा है गरीब, और भाजपा कर रही है रैली: कांग्रेस बांका.

जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की वजह से आमजन काफी त्रस्त हैं, और महामारी की मार झेलने को विवश हैं, वहीं दूसरी ओर भाजपा लाखों की एलईडी लगाकर वर्चुअल रैली आयोजित करने में जुटी है, जो काफी निंदनीय है. वहीं स्थानीय मंत्री पर निशाना साधते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि बांका के एक मंत्री वर्तमान में डीएम व एसपी के साथ लगातार समीक्षा बैठक कर सबों को राशनकार्ड मुहैया की बात कर रहे थे, जिसका क्या हुआ.

जनता जानना चाहती है, आज गरीब व मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा है, और भाजपा आगामी चुनाव की तैयारी में जुट गयी है. इससे पता चलता है कि भाजपा को केवल सत्ता सुख से मतलब है. जबकि गरीब आज भोजन के लिए तरस रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें