26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से बिगड़ी सड़क की सूरत, जगह-जगह जल-जमाव

बारिश से बिगड़ी सड़क की सूरत, जल-जमाव

बारिश से बिगड़ी सड़क की सूरत, जगह-जगह जल-जमाव, मानसून से पहले शहर की सफाई का आदेश

खुला हुआ नाला बरसात में देगा अधिक दिक्कत

फोटो- पुरानी बस स्टैंड के समीप मुख्य मार्ग में जलजमाव, शिवाजी चौक स्थित जर्जर सड़क में जलजमाव.

प्रतिनिधि, बांका

दो दिन से जारी रुक-रुककर मध्यम कभी तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से निजात दी है. किसान भी इस बारिश से उत्साहित हैं. उनके लिए यह बारिश मौजूदा समय में खेत में लगी फसल आने वाले फसलों के लिए अमृत के समान है. शहर की बात करें तो बारिश ने गर्मी से लगातार राहत प्रदान की है. दिन के अलावा रात में भी लोग ठंड का एहसास कर रहे हैं. हालांकि, दूसरी ओर इस बारिश से शहर की सूरत बिगड़ गयी है. जगह-जगह जलजमाव हो गया है. बारिश का पानी सड़क पर जमा हो गया है. कई जगहों पर बारिश का पानी और कीचड़ दोनों ने समस्या बढ़ा कर रख दी है. आप ईदगाह रोड से तुलसी विवाह भवन, जिला परिषद मार्केट के सामने ऐसी दुर्दशा देख पायेंगे. आगे बढ़ने पर विजयनगर चौक के आसपास भी जल-जमाव है. शिवाजी चौक की स्थिति तो और भी दयनीय है. एक तो छोटी सी जगह और उसपर भीड़, यहां भी दो जगहों पर बरसात का पानी सड़क पर उभरे गड्ढे में भर गया है. इस वजह से आवागमन में काफी परेशानी है. यही हालात शास्त्री चौक से करहरिया होते हुए आजाद चौक मार्ग की भी है. कीचड़ से सनी हुई सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. हालांकि, अभी मानसून का प्रवेश में देर है. लेकिन, पहली बारिश ने ही शहर की स्थिति सामने ला दी है. ऐसे में जरूरी सावधानी अति आवश्यक है. वहीं कई ऐसे नाले हैं, जिसपर ढक्कन नहीं है. गंदगी ही गंदगी है. पानी की निकासी बाधित है. इससे इस बरसात में संक्रमण भी फैलने का खतरा है. वहीं दूसरी ओर राज्य मुख्यालय से नगर परिषद बांका को मानसून से पूर्व तैयारी का विस्तृत निर्देश दिया है.

बस स्टैंड पर भी जल-जमाव

केवल शहरी सड़क, मोहल्ले की गली, नाली, नाला में ही बरसात का पानी नहीं ठहर रहा है. बल्कि कई सरकारी आवास, बस स्टैंड इत्यादि जगहों पर भी इस बारिश ने जलजमाव की स्थिति उत्पन्न कर दी है. भागलपुर पुरानी बस स्टैंड की हालत और भी खराब हो गयी है. कटोरिया सरकारी बस स्टैंड की भी हालत ऐसी ही बनी हुई है.

खुला हुआ है नाला

बांका का अमूमन बड़ा नाला अभी खुला है. विगत बरसात के समय ही नाला का ढक्कन उखाड़ कर नाला सफाई की खानापूर्ति की गयी थी. साथ ही नाले पर नया ढक्कन लगाने की भी बात हुई थी. लेकिन, एक वर्ष बीतने को है न नाला की ठीक ढंग से सफाई ही हुई है न ही ढक्कन ही मयस्सर हुआ है. खुला हुआ नाला में प्लास्टिक और शहर की गंदगी के साथ बरसात का पानी जमा हो है. इसमें निकासी भी लगभग ठप नजर आ रहा है. लोगों का कहना है कि नाला उड़ाई के नाम पर कागजी काम हुआ है.

मानसून से पहले सभी जरूरी कार्य होंगे पूरे : दीनानाथ सिंह

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह ने बताया कि आगामी मानसून के संबंध में मुख्यालय से क्षेत्र में जल जमाव प्रभावी नियंत्रण व नगर सुविधाओं को बहाल करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुआ है. आदेश के आलोक में मानसून से पहले सभी जरूरी कार्य पूरे किये जायेंगे. जल्द ही कार्रवाई प्रारंभ कर दी जायेगी. अतिक्रमण के साथ-साथ डेंगू के खिलाफ भी सतत अभियान चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें