बारिश से बिगड़ी सड़क की सूरत, जगह-जगह जल-जमाव
बारिश से बिगड़ी सड़क की सूरत, जल-जमाव
बारिश से बिगड़ी सड़क की सूरत, जगह-जगह जल-जमाव, मानसून से पहले शहर की सफाई का आदेश
खुला हुआ नाला बरसात में देगा अधिक दिक्कत
फोटो- पुरानी बस स्टैंड के समीप मुख्य मार्ग में जलजमाव, शिवाजी चौक स्थित जर्जर सड़क में जलजमाव.बस स्टैंड पर भी जल-जमाव
केवल शहरी सड़क, मोहल्ले की गली, नाली, नाला में ही बरसात का पानी नहीं ठहर रहा है. बल्कि कई सरकारी आवास, बस स्टैंड इत्यादि जगहों पर भी इस बारिश ने जलजमाव की स्थिति उत्पन्न कर दी है. भागलपुर पुरानी बस स्टैंड की हालत और भी खराब हो गयी है. कटोरिया सरकारी बस स्टैंड की भी हालत ऐसी ही बनी हुई है.
खुला हुआ है नाला
बांका का अमूमन बड़ा नाला अभी खुला है. विगत बरसात के समय ही नाला का ढक्कन उखाड़ कर नाला सफाई की खानापूर्ति की गयी थी. साथ ही नाले पर नया ढक्कन लगाने की भी बात हुई थी. लेकिन, एक वर्ष बीतने को है न नाला की ठीक ढंग से सफाई ही हुई है न ही ढक्कन ही मयस्सर हुआ है. खुला हुआ नाला में प्लास्टिक और शहर की गंदगी के साथ बरसात का पानी जमा हो है. इसमें निकासी भी लगभग ठप नजर आ रहा है. लोगों का कहना है कि नाला उड़ाई के नाम पर कागजी काम हुआ है.
मानसून से पहले सभी जरूरी कार्य होंगे पूरे : दीनानाथ सिंह
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह ने बताया कि आगामी मानसून के संबंध में मुख्यालय से क्षेत्र में जल जमाव प्रभावी नियंत्रण व नगर सुविधाओं को बहाल करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुआ है. आदेश के आलोक में मानसून से पहले सभी जरूरी कार्य पूरे किये जायेंगे. जल्द ही कार्रवाई प्रारंभ कर दी जायेगी. अतिक्रमण के साथ-साथ डेंगू के खिलाफ भी सतत अभियान चलाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है