जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमदाहा-जयपुर मार्ग पर चिरैया मोड़ से इंदु डीह तक साढे तेरह किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. जिसमें गड़बड़ी की शिकायत पर सैंपल की लैब रिपोर्ट आने से पहले ही संवेदक द्वारा सड़क निर्माण कार्य का शुरू कर दिया जाना, यहां चर्चा का विषय बना हुआ है. विदित हो कि निर्माण कार्य में डस्ट की जगह पर मिट्टी व लोकल पत्थर का घटिया मिश्रण एक लेयर नीचे जीएसबी किया गया है. जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक से शिकायत किया था. कटोरिया विधायक डा निक्की हैंब्रम ने गत 23 सितंबर को सड़क कार्य स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की शिकायत सुनी थी. फिर सैंपल कलेक्ट करवाकर जांच के लिए भेजवाया गया था. चूंकि ग्रामीणों की शिकायत सही पाये जाने पर विधायक ने इस मामले को गंभीरता से लिया था. साथ ही जांच रिपोर्ट के बाद ही निर्माण कार्य को हरी झंडी दिये जाने की बात कही गयी थी. बावजूद इसके रविवार को सड़क में ढलाई कार्य पुन: शुरू कर दिया गया है. भाजपा मंडल अध्यक्ष भोला प्रसाद यादव ने कहा कि संवेदक द्वारा मनमानी किया जा रहा है. मिट्टी से जीएसबी किया हुआ साक्ष्य मिटाने के लिए जल्दबाजी में ढलाई कार्य किया जा रहा है. अभी तक लैब की रिपोर्ट नहीं आई है, लैब की रिपोर्ट के बाद ही कार्य शुरू करना था. इधर विभाग के कनीय अभियंता धर्मवीर कुमार ने कहा कि मेरे आने से पहले ही नीचे लेयर की जीएसबी किया गया है. साथ ही मिट्टी व बोल्डर के मिश्रण को डायवर्सन कार्य में प्रयुक्त करने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है