समय पर पूरा हो सड़कों का निर्माण कार्य : विधायक
समय पर पूरा हो सड़कों का निर्माण कार्य : विधायक
बांका : पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने बांका ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बांका एक के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान अधिकारियों ने सदर प्रखंड के अनुशंसित सड़क की विस्तृत जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि सदर प्रखंड में कुल 27 सड़क के निर्माण का कार्य शुरू होना है. मुख्य रूप से बांका ढाका मोड़ सड़क से शंकरपुर जलमड़य, जमदाहा जयपुर बांका संथाल परगना सड़क से रानीबांध, बांका संथाल परगना सड़क से मंजीरा गौरीपुर तक, बालारपुर एम आर सड़क से बलारपुर अमरकांत भारती घर तक, दुधारी क्षत्रपाल प्रधानमंत्री सड़क से पिंड्रोन तक, बांका-कटोरिया रोड से सेंटजोसेफ स्कूल से जगाय तक, बांका पोखरिया से विषहारा तक, ककवारा पंचायत भवन से काली स्थान ककवारा तक, बांका ढाकामोड़ से मोहनपुर नारायणपुर रोड शामिल है. अभियंता ने बताया कि निर्माण कार्य जारी है. विधायक ने अधिकारियों से गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने की बात कही. साथ ही नियत समय के अंदर काम पूरा करने पर विशेष ध्यान रखाे जाने की बात कही.कहा कि सड़क निर्माण लगभग सभी पंचायत के आमजनों को लाभ मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है