बारिश से निर्माणाधीन ग्रामीण सड़क का तीन हिस्सा लोहागढ़ नदी में समाया

संवेदक के द्वारा जैसे-तैसे सड़क निर्माण किया गया, पहली बारिश में गुणवत्ता की सारी पोल खुल गयी

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 9:51 PM
an image

फुल्लीडुमर. खेसर-रामसरिया मुख्य मार्ग से शाखा सड़क नहर होते हुये लोहागढ़ नदी किनारे से गुजरने वाली ग्रामीण सड़क तेतरिया, कदवारा व घिहायी गांव तक करीब 2 किलोमीटर तक की सड़क का निर्माण होना है. विगत दिनों पूर्व निर्माण एजेंसी के द्वारा कार्य प्रारंभ किया गया था. लेकिन विगत तीन दिनों से क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण इस ग्रामीण सड़क का तीन हिस्सा लोहागढ़ नदी में समा गया. जिसके कारण तेतरिया, कदवारा, घियाही सहित अन्य गांवों के ग्रामीणों का रास्ता अवरुद्ध हो गया. स्थानीय ग्रामीण कांग्रेसी नेता आशु सिंह, विनोद सिंह, डॉ अर्जुन यादव, शशि यादव, वकील यादव, वीरेंद्र यादव, शंकर यादव, राधेश्याम सिंह, वार्ड सदस्य वरुण मंडल, सुबोध यादव, जितेंद्र मंडल, कमलेश्वरी मंडल, सुषमा देवी, जमुना यादव, सरजुग राय, जगदीश राय, अर्जुन मंडल, पिंकू मंडल व कृष्णानंद उपाध्याय आदि ने कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का कोई ख्याल नहीं रखा गया है. संवेदक के द्वारा जैसे-तैसे सड़क निर्माण किया गया, पहली बारिश में गुणवत्ता की सारी पोल खुल गयी. इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग वन के कार्यपालक अभियंता प्रीतम कुमार से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया. लेकिन संपर्क नही हो पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version