14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट मीटर लगाने से मना किया तो काट दी बिजली, ग्रामीणों ने मुख्य पथ को किया जाम

थाना क्षेत्र के कटोरिया गांव में बिजली विभाग की ओर से लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर के विरोध में ग्रामीणों ने पींर बाबा का मजार के समीप बांस-बल्ला लगाकर व टायर जलाकर मुख्य पथ को जाम कर दिया.

अमरपुर. थाना क्षेत्र के कटोरिया गांव में बिजली विभाग की ओर से लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर के विरोध में ग्रामीणों ने पींर बाबा का मजार के समीप बांस-बल्ला लगाकर व टायर जलाकर मुख्य पथ को जाम कर दिया. इस दौरान दोनों ओर छोटे व बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. मौके पर ग्रामीण सज्जाद मंसुरी, अब्दुल रसीद, साहिद, शहादत मंसुरी, आबीद, शहनवाज, रासीद, इजहार आदि ने बताया कि मंगलवार को विभाग के कुछ कर्मी गांव में आकर स्मार्ट मीटर लगा रहे थे. इसी दौरान कुछ महिलाएं घर के मालिक के आने पर स्मार्ट मीटर लगाने की बात कहकर कर्मियों को स्मार्ट मीटर लगाने से रोक दिया. इससे आक्रोशित कर्मियों ने ट्रांसफॉर्मर से गांव की लाइट काटकर सील लगा दिया. लाइन कटने की वजह से वार्ड पांच व छह के करीब आठ सौ घरों में बिजली कट हो गयी. उमस भरी गर्मी में लोग बेहाल हो गये. टंकी का पानी खत्म हो गया. जाम की सूचना मिलने पर बीडीओ प्रतीक राज, थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, बिजली विभाग के एसडीओ अरविंद कुमार अन्य कर्मियों के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते हुए स्मार्ट मीटर लगा लेने की अपील की. अधिकारियों की पहल पर ग्रामीण स्मार्ट मीटर लगाने को तैयार हो गये. बिजली विभाग के एसडीओ ने विद्युत कर्मियों को अविलंब गांव में विद्युत बहाल करने का निर्देश दिया. करीब चार घंटे के बाद जाम हटाया गया, जिसके बाद यातायात को बहाल हो सकी. मौके पर बिजली विभाग के एसडीओ ने बताया कि बिहार सरकार के निर्देशानुसार कटोरिया गांव में विद्युत कर्मियों द्वारा स्मार्ट मीटर लगायी जा रही थी. लेकिन ग्रामीणों ने स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करते हुए अपने घरों में स्मार्ट मीटर लगाने से मना कर दिया. हालांकि काफी समझाने के बाद ग्रामीण स्मार्ट मीटर लगाने पर राजी हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें