रेडियेंट कंपनी के कर्मी से 87 हजार 560 रुपया का दिन-दहाड़े लूट
87 हजार 560 रुपया का दिन-दहाड़े लूट
रेडियेंट कंपनी के कर्मी से 87 हजार 560 रुपया का दिन-दहाड़े लूट, अपराधी की पहचान में जुटी पुलिस फोटो 7 बांका 65 जख्मी कर्मी का तस्वीर. प्रतिनिधि, बांका शहर स्थित कटोरिया बस स्टैंड के समीप अपराधियों ने दिन-दहाड़े हथियार के बल पर मंगलवार की दोपहर रेडियेंट कंपनी के एक कर्मी से 87 हजार 560 रुपया लूटकर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. बताया जा रहा शीतलपुर निवासी चंदन कुमार सिंह प्रतिदिन के तरह मंगलवार को शहर स्थित एक मॉल आदि से केस को लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान एक मॉल के समीप बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग पर एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उक्त कर्मी को रोका और रुपया से भरा बैंग को छीनने लगा. जिसका विरोध कर्मी ने जैसे ही किया कि एक अपराधी ने चंदन सिंह के हाथ में दांत काट कर जख्मी कर दिया. जबकि दूसरे अपराधी ने पास में रखा कट्टा को निकाल कर कर्मी के कान में सटा दिया. जैसे कर्मी ने कट्टा को अपराधी से छीनने का प्रयास किया कि अपराधी ने कर्मी के सर पर कट्टा प्रहार कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया. इसके साथ रुपया से भरा बैंग को लेकर सामान लहराते हुए बाइक से भाग निकले. हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल से एक जिंदा कारतूस आदि को बरामद करते हुए जख्मी कर्मी को पहले उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित के द्वारा दिये गये आवेदन पर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आगे उन्होंने बताया कि अपराधी की पहचान के लिए घटना स्थल के आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की जा रही है. जल्द ही उक्त अपराधी की पहचान कर ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है