कई महीनों से बंद पड़ा है रूपसा डाकघर

कई महीनों से बंद पड़ा है रूपसा डाकघर

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 12:01 AM

रजौन. प्रखंड क्षेत्र के रुपसा गांव स्थित का डाकघर कई महीनों से बंद पड़ा है. जिससे दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डाकघर नहीं खुलने से ग्रामीणों के कामकाज नहीं निपट रहे हैं. अपने खातों से लेनदेन भी नहीं कर पा रहे. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से डाकघर को खुलवाने की मांग की है. जानकारी के अनुसार मंझगाय डरपा पंचायत का रूपसा डाकघर जगदीशपुर ब्रांच के अधीन आता है. बीते कई महीनों से कर्मचारियों के अभाव में यह डाकघर बंद पड़ा है. जिससे ग्रामीण अपनी जरूरत पर पोस्टआफिस के चक्कर लगाते हैं, लेकिन पोस्ट ऑफिस बंद मिलता है. ग्रामीण इस बात को लेकर चिंतित हैं कि यदि पोस्ट ऑफिस नहीं खुला तो हमलोगों को कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ेगा. ग्रामीण प्रदीप सिंह, अभिषेक आनंद, अशोक राव, दीपक, सुधांशु आदि ने डीएम से डाकघर को खुलवाने की मांग की है. ग्रामीण प्रदीप सिन्हा ने कहा डाकघर बीते कई महीनों से नहीं खुल रहा है. डाकघर के खाता धारक ग्रामीण परेशान हैं. अधिकारियों को जनता की परेशानी समझनी चाहिए. कहते हैं अधिकारी रूपसा पोस्ट ऑफिस जगदीशपुर की ब्रांच है. यहां के पोस्टमास्टर का स्थानांतरण हो गया. पोस्टमैन दो डाकघरों के चार्ज में हैं. वह डाक लाने, ले जाने का भी काम करते हैं. इसलिए पोस्ट ऑफिस नहीं खुल पा रहा है. जनता की सुविधा के लिए व्यवस्था की जायेगी. पीपी वर्मा, डाक अधीक्षक, भागलपुर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version