धोरैया. बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण के प्रति रैयतों व आमजनों को जागरूक करने के लिए मंगलवार को प्रखंड की खड़ौंधा जोठा पंचायत अंतर्गत पटवा गांव में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से कलाकारों ने भूमि सर्वे का महत्व, सर्वे में आने वाली परेशानियों को विस्तार से बताया. नुक्कड़ नाटक में शामिल कलाकार करण पासवान, विपिन कुमार, नेहा कुमारी, निशा कुमारी, नंदनी कुमारी, आशीष कुमार, कामदेव पासवान आदि कलाकारों ने बहुत ही सरल शब्दों में लोगों को यह समझाने का प्रयास किया कि सर्वे कार्य सफल हो जाने के बाद भविष्य में होने वाली आपकी सारी कठिनाइयां समाप्त हो जायेगी. आज जमीन विवाद सबसे ज्यादा है और सर्वे जब सही ढंग से हो जायेगा तो विवाद अपने आप समाप्त हो जायेगा. नुक्कड़ नाटक में मौजूद कलाकारों ने यह बताने का प्रयास किया कि इसमें किसी तरह का संकोच व संशय न रखा जाय. कलाकारों द्वारा इस अवसर पर एक से बढ़कर एक नाटक और गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है