एचएमपीवी वायरस को लेकर अलर्ट मोड में सदर अस्पताल

जिले के सभी अस्पतालों में एचएमपीवी वायरस को लेकर जागरुकता सह सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 9:32 PM
an image

बांका. एचएमपीवी वायरस को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी निर्देश के आलोक में जिले के सभी अस्पतालों में एचएमपीवी वायरस को लेकर जागरूकता सह सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर सदर अस्पताल बांका में 15 बेड का विशेष वार्ड बनाया गया है. उक्त वायरस से किसी प्रकार की इमरजेंसी आने पर तत्काल उसका बचाव किया जा सके. वायरस से लड़ने को लेकर सदर अस्पताल पूरी तरह से तैयार है. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट पूर्ण: कार्यरत है. ऑक्सीजन की कोई कमी सदर अस्पताल से लेकर रेफरल व पीएससी तक में नहीं है. साथ ही एचएमपीवी वायरस की जांच के लिए पर्याप्त सुविधा व साधन उपलब्ध है. हालांकि अब तक एचएमपीवी वायरस का जिले में एक भी मरीज नहीं मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version