19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्षा बंधन पर गरीब बहिन को देंगे साल में एक लाख की मदद : तेजस्वी

कहा कि मोदी जी हैं झूठ बोलने की फैक्ट्री, हम देंगे पांच सौ में गैस सिलिंडर

कहा कि मोदी जी हैं झूठ बोलने की फैक्ट्री, हम देंगे पांच सौ में गैस सिलिंडर कटोरिया/जयपुर.जनता जनार्दन ने पांच सालों का मौका दिया, तो पूरे देश में दो करोड़ बेरोजगार युवाओं को नौकरी देंगे. रक्षा बंधन में गरीब परिवार की बहिन को साल में एक लाख की मदद देंगे. गैस सिलिंडर पांच सौ रुपये में देंगे. पेंशन की राशि बढ़ायेंगे, मनरेगा की न्यूनतम मजदूरी चार सौ रुपये करेंगे, बिहार को स्पेशल पैकेज के तहत एक लाख 60 हजार करोड़ का पैकेज देंगे. अग्निवीर योजना को बंद कर पूर्व की तरह बहाली करेंगे. अर्द्धसैनिक बलों जैसे सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, आइटीबीपी आदि के ड्यूटी के दौरान शहीद होने पर उन्हें शहीद का दर्जा देंगे. उपमुख्यमंत्री रहते 17 महीनों में पांच लाख युवाओं को नौकरी दिये, चाचा ही पलट गये, नहीं तो दस लाख को नौकरी दिये रहते. उक्त बातें पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को कटोरिया प्रखंड के चिरैयामोड़ मैदान पर महागठबंधन प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव के पक्ष में सभा को संबोधित करने के दौरान कही. उन्होंने भाजपा भगाओ और देश, संविधान, लोकतंत्र व गंगा-जमुनी तहजीब बचाओ का नारा देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी तो झूठ बोलने की फैक्ट्री हैं. विकास की जगह हिदू-मुस्लिम की बात करते हैं. दस सालों में गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई को खत्म नहीं किया, बल्कि सिर्फ मंदिर-मस्जिद की बातें कर जनता को ठगने का काम किया. नीतीश कुमार द्वारा लालू प्रसाद के बच्चों की संख्या पर कसे तंज पर पलटवार करते हुए तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार भी पांच भाई-बहन हैं, बाबा साहब चौदह भाई-बहन थे, सुभाष चंद्र बोस चौदह भाई-बहन थे, पूर्व राष्ट्रपति वीवी गिरी जी को चौदह बच्चे थे. यह कोई मुद्दा नहीं है, बात मुद्ये की होनी चाहिए. महागठबंधन के प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव ने क्षेत्र में विकास की गंगा बहायी, जबकि एनडीए प्रत्याशी ने कोई काम नहीं किया. भाजपा के पक्ष में जाकर सबका दिमाग खराब हो गया है. तेजस्वी ने ‘चुपचाप लालटेन छाप’ का नारा देते हुए अपनी बातों को विराम दिया. पूरे देश में करायी जायेगी जाति आधारित गणना : मुकेश सहनी वर्ष 2014 में सत्ता में आने के बाद से प्रधानमंत्री ने सिर्फ झूठे वादे ही किये. दो करोड़ बेरोजगारों को नौकरी, किसानों की आमदनी दोगुनी, विदेश से काला धन की वापसी, एकाउंट में 15-15 लाख रुपये जैसी बातों के झांसे में सभी आ गये. जिस कारण सत्ता पर वे दस सालों से कुंडली मारकर बैठे हुए हैं. बाबा साहब का संविधान व लोकतंत्र खतरे में है. केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी, तो पूरे देश में बिहार की तर्ज पर ही जाति आधारित गणना करायी जायेगी. आबादी के अनुसार हिस्सेदारी मिलेगी. उक्त बातें वीआइपी पार्टी के मुकेश सहनी ने चिरैयामोड़ में सभा को संबोधित करते हुए कही. साथ ही कहा कि हमलोग लालू प्रसाद की विचारधारा को मजबूती के साथ लेकर चलने वाले हैं. पूर्व विधायक स्वीटी सीमा हैंब्रम ने ओढ़ाया अंग-वस्त्र मंच का संचालन कर रही कटोरिया की पूर्व विधायक स्वीटी सीमा हैंब्रम ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को अंग-वस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया. इस मौके पर पूर्व मंत्री डा जावेद इकबाल, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, पूर्व मंत्री विजय प्रकाश, पूर्व एमएलसी डा संजय कुमार, पूर्व विधायक भोला प्रसाद यादव, संजय यादव, राजद प्रदेश उपाध्यक्ष मधु मंजरी कुशवाहा, कांग्रेस नेता जितेंद्र कुमार सिंह, राजद नेता अजय यादव, अर्जुन प्रसाद ठाकुर, मीठन यादव, बमबम यादव, उमेश यादव, मीर अख्तर अली, विशाल यादव, वीरेंद्र यादव, कमलाकांत यादव, उत्तम प्रसाद यादव, गुड्डुु यादव, राजेंद्र केशरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें