संतमत सत्संग मंदिर में रात्रि कालीन सत्संग-प्रवचन कार्यक्रम आयोजित कटोरिया.कटोरिया बाजार के सुईया रोड स्थित संतमत सत्संग आश्रम में बुधवार की रात्रि संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की परम पावन जयंती पर रात्रि कालीन सत्संग सह प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान उपस्थित सत्संगप्रेमियों द्वारा सत्संग, प्रवचन, भजन, रामायण पाठ, संतवाणी पाठ, संत रविदास रचित भजन, आरती गान एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ. इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष दीनदयाल प्रसाद बरनवाल एवं संचालन सचिव श्याम नारायण गुप्ता ने की. अध्यक्ष दीनदयाल प्रसाद बरनवाल ने अपने संबोधन में कहा कि संतमत सत्संग में सभी संतों का समान आदर होता है, यही कारण है कि आज संतमत के सत्संगियों द्वारा संत रविदास की परम पावन जयंती मनाई जा रही है. सचिव श्याम नारायण गुप्ता ने संत रविदास रचित भजन ‘प्रभु तुम चंदन हम पानी” गाया गया. वरिष्ठ सत्संगी अगम वर्णवाल ने रामायण पाठ किया एवं संत रविदास को महान संत बताते हुए कहा कि संत रविदास बाहरी आडंबर के खिलाफ थे. प्रचारक अध्यात्म चिंतक राजन कुमार चौरसिया ने अपने प्रवचन में कहा कि संत रविदास की वाणी आज भी प्रासंगिक है. उनके वचनों पर चलने से समाज में सही दिशा व दशा मिल सकती है. उन्होंने कहा कि संतों का अवतरण किसी देश एवं जाति के लिए नहीं बल्कि, पूरे मानव समाज के कल्याण के लिए होता है. संत रविदास जैसे महान संत की जयंती मनाना एवं उनके वचनों पर चलना आज के सामाजिक परिवेश में अनिवार्य आवश्यकता बन गई है. भजन कार्यक्रम में राजन चौरसिया ने संत रविदास रचित भजन ‘राम में पूजा कहां चढ़ाऊ फल और फूल अनूप ना पाऊं’ गाया. मीरा बरनवाल ने भजन ‘सत्संग बिना सोचो मानव’ की प्रस्तुति दी. प्रमिला देवी ने भजन के बोल ‘गुरु की जय भवनिधि पार’ प्रस्तुत की. शांति देवी ने भजन ‘गुरु मंत्र को गगन पर चढ़ना’ गाया. सत्संगी महेंद्र भगत ने भजन ‘अपनी भागतीया सतगुरु साहब’ प्रस्तुत की. जयप्रकाश केसरी ने आरती गान ‘आरती तन मंदिर में कीजै’ प्रस्तुत किया. मौके पर दीनदयाल बरनवाल, श्याम नारायण गुप्ता, विनोद कुमार साह, दशरथ प्रसाद वर्णवाल, जयप्रकाश केशरी, महेंद्र भगत, कमलेश्वरी गांधी, विजय पोद्दार, उदय कुमार साह, दीनबंधु वर्णवाल, राजन कुमार चौरसिया, उदय केसरी, अभय चौधरी, आर्यन, पुलकित, हर्षित, बसंती वर्णवाल, प्रमिला देवी, बेबी वर्णवाल, आशा देवी, शांति देवी, सुभद्रा देवी, शोभा वर्णवाल, मोनिका, मीरा, रेणू सहित दर्जनों सत्संगी शामिल हुए. कटोरिया बाजार के सुईया रोड स्थित संतमत सत्संग आश्रम में बुधवार की रात्रि संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की परम पावन जयंती पर रात्रि कालीन सत्संग सह प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान उपस्थित सत्संगप्रेमियों द्वारा सत्संग, प्रवचन, भजन, रामायण पाठ, संतवाणी पाठ, संत रविदास रचित भजन, आरती गान एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ. इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष दीनदयाल प्रसाद बरनवाल एवं संचालन सचिव श्याम नारायण गुप्ता ने की. अध्यक्ष दीनदयाल प्रसाद बरनवाल ने अपने संबोधन में कहा कि संतमत सत्संग में सभी संतों का समान आदर होता है, यही कारण है कि आज संतमत के सत्संगियों द्वारा संत रविदास की परम पावन जयंती मनाई जा रही है. सचिव श्याम नारायण गुप्ता ने संत रविदास रचित भजन ‘प्रभु तुम चंदन हम पानी” गाया गया. वरिष्ठ सत्संगी अगम वर्णवाल ने रामायण पाठ किया एवं संत रविदास को महान संत बताते हुए कहा कि संत रविदास बाहरी आडंबर के खिलाफ थे. प्रचारक अध्यात्म चिंतक राजन कुमार चौरसिया ने अपने प्रवचन में कहा कि संत रविदास की वाणी आज भी प्रासंगिक है. उनके वचनों पर चलने से समाज में सही दिशा व दशा मिल सकती है. उन्होंने कहा कि संतों का अवतरण किसी देश एवं जाति के लिए नहीं बल्कि, पूरे मानव समाज के कल्याण के लिए होता है. संत रविदास जैसे महान संत की जयंती मनाना एवं उनके वचनों पर चलना आज के सामाजिक परिवेश में अनिवार्य आवश्यकता बन गई है. भजन कार्यक्रम में राजन चौरसिया ने संत रविदास रचित भजन ‘राम में पूजा कहां चढ़ाऊ फल और फूल अनूप ना पाऊं’ गाया. मीरा बरनवाल ने भजन ‘सत्संग बिना सोचो मानव’ की प्रस्तुति दी. प्रमिला देवी ने भजन के बोल ‘गुरु की जय भवनिधि पार’ प्रस्तुत की. शांति देवी ने भजन ‘गुरु मंत्र को गगन पर चढ़ना’ गाया. सत्संगी महेंद्र भगत ने भजन ‘अपनी भागतीया सतगुरु साहब’ प्रस्तुत की. जयप्रकाश केसरी ने आरती गान ‘आरती तन मंदिर में कीजै’ प्रस्तुत किया. मौके पर दीनदयाल बरनवाल, श्याम नारायण गुप्ता, विनोद कुमार साह, दशरथ प्रसाद वर्णवाल, जयप्रकाश केशरी, महेंद्र भगत, कमलेश्वरी गांधी, विजय पोद्दार, उदय कुमार साह, दीनबंधु वर्णवाल, राजन कुमार चौरसिया, उदय केसरी, अभय चौधरी, आर्यन, पुलकित, हर्षित, बसंती वर्णवाल, प्रमिला देवी, बेबी वर्णवाल, आशा देवी, शांति देवी, सुभद्रा देवी, शोभा वर्णवाल, मोनिका, मीरा, रेणू सहित दर्जनों सत्संगी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है